30 जनवरी - आतंकवादी दिन – 30 JanuaryTerrorist Day
आरएसएस ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) संगठन पर भारत में तीन बार प्रतिबंध लगा RSS ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) Organization Banned three times in India
1. ब्राहमण वर्ण के नाथूराम गोडसे, संघ के एक पूर्व सदस्य ने 30 जनवरी 1948 में, गांधीजी की हत्या कर दी गई, जब सरकार ने आरएसएस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था और उनके हजारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
2. आरएसएस संगठन पर सरकार ने आपातकाल के दौरान प्रतिबंध लगाया गया था.
3. आरएसएस संगठन पर सरकार ने बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद दिसंबर 1992 में प्रतिबंध लगाया गया था
हम आतंकवादी दिन की निंदा करते हैं. We condemn Terrorist Day |
|
|
No comments:
Post a Comment