देश के महानगरों से गरीबों के बच्चों के गायब होने की परिघटना ना तो नयी है और ना ही बुर्जुआ मीडिया की पहूॅैंच से दूर पर अमीरजादों के घरों के लिए सस्ते नौकर, ऐशो अय्याशी कर अपने अंग खराब करने वाले अमीरों के लिए अंग बदलने के साधन व वेश्यागृहों के लिए लड़कियां जिस रास्ते से उपलब्ध हो, उसके बारे में पूँजीवादी मीडिया, चुनावी पार्टियां आदि चुप्पी ही साधे रहते हैं। यहां तक कि पुलिस, नेता आदि तमाम इसमें सीधे सीधे दलाली भी खाते हैं। ऐसे में गरीबों मेहनतकशों के पास अपने बच्चों को बचाने का एक ही रास्ता है और वो है अपनी फौलादी एकजुटता के दम पर शासन-प्रशासन को कार्रवाई के लिए विवश करना व साथ ही अपनी बस्तियों में चौकशी दस्ते बनाना। मुम्बई के मानखुर्द व गोवण्डी इलाके में लगातार गायब हो रहे बच्चों को बचाने के लिए नौभास कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से इलाके में अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में 16 जून को स्थानीय थाने का भी घेराव किया जायेगा। लोगों तक इस बात को पहूँचाने के लिए रोजाना सुबह शाम इलाके में सभाएं की जा रही है व इस मौके पर जारी पर्चे का हजारों की संख्या में वितरण किया जा रहा है। पर्चे का लिंक https://www.facebook.com/naujavanbharatsabha/posts/1717815988472374 |
No comments:
Post a Comment