Friday, December 18, 2015

गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संगठन संघर्ष मोर्चा के बालकृष्ण नामदेव ने कहा- मोदी ने जिस डाउ कैमिकल कंपनी के सीईओ से मुलाकात की उसे भोपाल की अदालत ने तीन बार हाजिर होने का आदेश दिया है।


गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संगठन संघर्ष मोर्चा के बालकृष्ण नामदेव ने कहा- मोदी ने जिस डाउ कैमिकल कंपनी के सीईओ से मुलाकात की उसे भोपाल की अदालत ने तीन बार हाजिर होने का आदेश दिया है।
आरोपी कंपनी पर गैस त्रासदी के आरोपी वारेन एंडरसन को पनाह देने का आरोप है। लेकिन मोदी अपनी यात्रा के दौरान इस कातिल कंपनी के सीईओ लिवरिस से न सिर्फ मुलाकात करते हैं, बल्कि उनके साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाकर उसे भारत आने का न्यौता देते हैं। जबकि मोदी अच्छी तरह जानते हैं कि इसी कंपनी के कारण भोपाल में करीब 31 साल हजारों जानें गई थीं। कई लोग इसका दंश आज भी झेल रहे हैं।
मोदी ने मिलाया भोपाल के गुनहगार से हाथ भोपाल , भोपाल मेट्रो , राजनीतिक Edit भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भोपाल गैस कांड की आरोपी कंपनी डाउ केमिकल्स के सीईओ एंड्रू लिवरिस की मुलाकात पर सवाल उठे हैं। गैस कांड से जुड़े संगठन ने दोनों की मुलाकात के फोटोज जारी कर आपत्ति जताई है। बता दें कि सितंबर…
BHOPALSAMACHAR.COM

No comments:

Post a Comment