चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर व प्रख्यात रामकथा मर्मज्ञ जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि 6 दिसंबर 2018 से पहले ही अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगए।
जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण नहीं बल्कि उसका जीर्णोद्धार शेष है। उन्होंने कहा कि यह कार्य छह दिसम्बर 2018 से पहले ही पूरा हो जायेगा। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि राम मंदिर का जीर्णोद्धार 2016 में ही किसी दिन आरंभ हो जाएगा। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि मंदिर से संबन्धित निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू होकर 6 दिसंबर वर्ष 2018 तक पूरा हो जाएगा।
इसी बीच राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर के रूप में रामलला के लिए मंदिर का निर्माण तो हो ही चुका है। अब सिर्फ इसके जीर्णोद्धार की ज़रूरत है, जो जल्द शुरू हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment