शायद आप लोगों को याद हो मैंने पिछले साल पोस्ट किया था कि #मोदी सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों पर बार बार एक्साइज़ ड्यूटी बढाए जाने के पीछे #मुकेश_अम्बानी को फायदा पहुंचाने की मंशा है.. #नमो सरकार ने कच्चे तेल को अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट का फायदा आमजन तक नहीं पहुँचने दिया और सारा मुनाफा #सरकार द्वारा ही नहीं गटका गया बल्कि अपने माई बाप #अम्बानी की सम्पति में लाखों करोड़ रूपये बढ़ाने में भी योगदान दिया.. गौरतलब है कि भारत में सबसे अधिक डीजल खपत करने वाली भारतीय रेलवे को पहले सरकारी कम्पनी #ONGC तेल सप्लाई करती थी पर नमो शासन में चालाकी पूर्ण ढंग से बाज़ार भाव से 1.5 रूपये कम की बिड लगाकर #अम्बानी की#रिलायंस ने यह सप्लाई हथिया ली और सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा बढ़ा कर माई बाप को सरकारी खजाने से भारी मुनाफाखोरी करने देने के रास्ते खोल दिए गए..
नीचे दिए गए लिंक को खोल कर पढ़िए कि पिछले साल में ही अचानक #मुकेश की सम्पति इतनी कैसे बढ़ गई..
नीचे दिए गए लिंक को खोल कर पढ़िए कि पिछले साल में ही अचानक #मुकेश की सम्पति इतनी कैसे बढ़ गई..
No comments:
Post a Comment