Thursday, January 28, 2016

तेल के खेल में सरकार आम आदमी को छोड़ अम्बानी को दे रही फ़ायदा


शायद आप लोगों को याद हो मैंने पिछले साल पोस्ट किया था कि ‪#‎मोदी‬ सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों पर बार बार एक्साइज़ ड्यूटी बढाए जाने के पीछे ‪#‎मुकेश_अम्बानी‬ को फायदा पहुंचाने की मंशा है.. ‪#‎नमो‬ सरकार ने कच्चे तेल को अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट का फायदा आमजन तक नहीं पहुँचने दिया और सारा मुनाफा ‪#‎सरकार‬ द्वारा ही नहीं गटका गया बल्कि अपने माई बाप ‪#‎अम्बानी‬ की सम्पति में लाखों करोड़ रूपये बढ़ाने में भी योगदान दिया.. गौरतलब है कि भारत में सबसे अधिक डीजल खपत करने वाली भारतीय रेलवे को पहले सरकारी कम्पनी ‪#‎ONGC‬ तेल सप्लाई करती थी पर नमो शासन में चालाकी पूर्ण ढंग से बाज़ार भाव से 1.5 रूपये कम की बिड लगाकर #अम्बानी की‪#‎रिलायंस‬ ने यह सप्लाई हथिया ली और सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा बढ़ा कर माई बाप को सरकारी खजाने से भारी मुनाफाखोरी करने देने के रास्ते खोल दिए गए..
नीचे दिए गए लिंक को खोल कर पढ़िए कि पिछले साल में ही अचानक ‪#‎मुकेश‬ की सम्पति इतनी कैसे बढ़ गई..
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही तेज गिरावट के चलते दुनिया भर के अरबपतियों को नुकसान हो रहा है। लेकिन, भारत के सबसे अमीर शख्स रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी उनमें…
HEADLINE24.IN|BY HEAD LINE

No comments:

Post a Comment