बजट 2016 ने हमको फिर नाराज़ किया....क्या आप संतुष्ट है ?
बजट 2016 : उच्च शिक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान....क्या यह राशि काफी है उच्च शिक्षा के लिए ? शिक्षा के हिसाब से बेहद ही घटिया बजट...कोई जानकरी देगा कुल जीडीपी का कितना परसेंट बजट शिक्षा पर खर्च किया गया है....अभी इस मामले में सभी देशों की लिस्ट देख रहा हूँ शिक्षा पर बजट खर्च करने वालों में भारत का 147 नंबर है...कई ऐसे देश हैं जो आर्थिक मामलों में भारत से पीछे है तब भी शिक्षा पर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बजट शिक्षा पर खर्च करते हैं और भारत मात्र 3.5 % के आस-आस खर्च करता है...
No comments:
Post a Comment