Monday, February 29, 2016

Mrs. Smriti ji Irani, तुसी great हो जी! अपने एजेंडे पर जमे रहिये. अभी पश्चिम यूपी के देहाती इलाकों से लौटा. वहां गजब का असर डाला है आपने. मायावती जी को क्या हड़काया आपने? बिल्कुल, इतिहास दुहराया आपने ! यहां गांवों में रुक-रुक कर लोगों से पूछता रहा. बहुजन लंबे समय बाद इतना लामबंद दिखा. सबने एक स्वर में कहा: रोहित वेमुला की लड़ाई यूपी में लड़ेंगे. आपका एक-वाक्य लोगों ने याद रखा है. इन लोगों ने बताया, Jnu में जो लड़के आपकी सरकार के निशाने पर हैं, उनमें कन्हैया के अलावा सभी बहुजन समाज से हैं. आप लोगों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि अब दलित देशद्रोही हैं, पिछड़े देशद्रोही हैं. आदिवासी और अल्पसंख्यक तो बहुत पहले से देशद्रोही हैं. और सवण॓ समाज से आये कन्हैया जैसे तरक्कीपसंद भी देशद्रोही हैं. ये सारे 'देशद्रोही' २०१४ की 'अपनी गलती' का प्रायश्चित करते नजर आ रहे हैं. इनमें कइयों ने तब अच्छी सरकार के लिये आपकी पाटी॓ को वोट किया था.


Mrs. Smriti ji Irani, तुसी great हो जी! अपने एजेंडे पर जमे रहिये. अभी पश्चिम यूपी के देहाती इलाकों से लौटा. वहां गजब का असर डाला है आपने. मायावती जी को क्या हड़काया आपने? बिल्कुल, इतिहास दुहराया आपने ! यहां गांवों में रुक-रुक कर लोगों से पूछता रहा. बहुजन लंबे समय बाद इतना लामबंद दिखा. सबने एक स्वर में कहा: रोहित वेमुला की लड़ाई यूपी में लड़ेंगे. आपका एक-वाक्य लोगों ने याद रखा है. इन लोगों ने बताया, Jnu में जो लड़के आपकी सरकार के निशाने पर हैं, उनमें कन्हैया के अलावा सभी बहुजन समाज से हैं. आप लोगों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि अब दलित देशद्रोही हैं, पिछड़े देशद्रोही हैं. आदिवासी और अल्पसंख्यक तो बहुत पहले से देशद्रोही हैं. और सवण॓ समाज से आये कन्हैया जैसे तरक्कीपसंद भी देशद्रोही हैं. ये सारे 'देशद्रोही' २०१४ की 'अपनी गलती' का प्रायश्चित करते नजर आ रहे हैं. इनमें कइयों ने तब अच्छी सरकार के लिये आपकी पाटी॓ को वोट किया था.

No comments:

Post a Comment