चलते -चलते
---------------
---------------
आलिया भट्ट ने फोन पर जाटों से पूछा कि अगर आपको रिजर्वेशन चाहिए तो ऑनलाइन करा लो, इसमें रेलवे ट्रैक उखाड़ने की क्या जरूरत है? यह बात सुनकर कुछ जाट अभी तक सदमे में हैं.l
-------------------------------------
रेलवे बजट में घोषणा हुई है कि 2020 तक सबको कनफर्म टिकिट मिलेगा. यह सुनकर आडवाणी जी बड़े खुश हैं. उन्हें लग रहा है कि शायद तब उनकी पीएम इन वेटिंग भी क्लियर हो जाए.l
-------------------------------------
पत्रकार – इस रेल बजट की सबसे खास उपलब्धि क्या हो सकती थी?
समाजशास्त्री – रेल मंत्रालय धरना-प्रदर्शन के लिए पूरे देश में अलग से पटरी बिछवाने की घोषणा कर सकता था.l
समाजशास्त्री – रेल मंत्रालय धरना-प्रदर्शन के लिए पूरे देश में अलग से पटरी बिछवाने की घोषणा कर सकता था.l
---------------------------------------
जाट आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट – जाटों को आरक्षण की जरूरत नहीं है.
हरियाणा का एक ताऊ – हम्णे भी सुप्रीम कोर्ट की कोई जरूरत नहीं है.
हरियाणा का एक ताऊ – हम्णे भी सुप्रीम कोर्ट की कोई जरूरत नहीं है.
No comments:
Post a Comment