Saturday, January 9, 2016

आंबेडकरी विचारों के 5 छात्रों को युनिवर्सिटी आफ हैदराबाद ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए युनिवर्सिटी से बाहर निकाल दिया । यह छात्र जातिवादी घृणा का शिकार हुए है । यह विश्व स्तर पर ज्वलंत मुद्दा है । इस बात को इंटरनेट पर जादा से जादा प्रचारित करके उन पाचो छात्रों को न्याय दिलवाना हमारा सबका कर्तव्य है, कुछ ऐसा करें कि भारत सरकार की नींद खुल जाए।

Arun Kumar added 5 new photos.
19 hrs
आंबेडकरी विचारों के 5 छात्रों को युनिवर्सिटी आफ हैदराबाद ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए युनिवर्सिटी से बाहर निकाल दिया ।
यह छात्र जातिवादी घृणा का शिकार हुए है ।
यह विश्व स्तर पर ज्वलंत मुद्दा है ।
इस बात को इंटरनेट पर जादा से जादा प्रचारित करके उन पाचो छात्रों को न्याय दिलवाना हमारा सबका कर्तव्य है, कुछ ऐसा करें कि भारत सरकार की नींद खुल जाए।


S.r. Darapuri shared Arun Kumar's post.
13 hrs
यह शोध छात्र अम्बेडकर स्टूडेंटस ए्सोसिएशन के सदस्य हैं। छात्रों को एबीवीपी के दबाव में कैम्पस में राजनीति करने तथा अराजकता फ़ैलाने के आरोप में निलंबित किया गया है।यह कार्रवाही बिना कोई जांच कराये तथा उन्हें सफाई देने का मौकाे दिए की गयी है। उन्हें होस्टल से निकाल दिया गया है। इस समय वे खुले आसमान में सड़क पर पड़े हैं।
आइये इस अन्याय के विरुद्ध लामबंद हों। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट दलित छात्रों के विरुद्ध उत्पीड़न की इस कार्रवाही की निंदा करता है तथा उन का निलंबन तुरंत वापस लेने की मांग करता है।

No comments:

Post a Comment