Thursday, January 7, 2016

कबूलिये इस्लाम ...कि हो जाये सारे काम !

कबूलिये इस्लाम ...कि हो जाये सारे काम !

_________________________________
आपका अगर कोई भी काम नही हो पा रहा हो ।
सरकार मुख्य सचिव नही बना रही हो या प्रमोशन में देरी हो रही हो । आपका ट्रान्सफर नहीं किया जा रहा हो । आप पर करप्शन का कोई असली या फर्जी केस चल रहा हो । हर तरह की निजी परेशानी तथा सरकारी परेशानी का एक पुख्ता इलाज़ मिल गया है । यह अचूक औषधि उमराव सालोदिया उर्फ़ उमराव खान साहब ने हाल ही में खोजी है। उनको इसका काफी फायदा हुआ है। अब श्रवण लाल जो कि दलित पुलिस ऑफिसर है ।वे भी इसका फायदा लेने वाले है। सुना है कि उन्होंने भी श्रवण लाल नहीं रहने का फैसला करने का मन बना लिया है ।वे भी शायद जल्द ही श्रवण लाल के बजाय सरवर खान बन जायेगे। दलित समुदाय के कतिपय अफसरों ने प्रगति की नयी राह पकड़ ली है। वे जाति से रहित समाज का हिस्सा बनने का भी दावा करते दिखाई पड़ रहे है। उनके लिए इस्लाम कोई धर्म नहीं हो कर एक अनलिमिटेड ऑफर की तरह है या किसी सरकारी स्कीम की तरह कि यह ना मिले तो वह ले लो जैसा। पद न मिले ,प्रमोशन ना मिले और यहाँ तक कि मनचाही जगह पर पोस्टिंग या ट्रान्सफर नहीं मिले तो इस्लाम कबूल कर लो। सरकार की अकल ठिकाने आ जायेगी। मनुवादी हिन्दू डर के मारे थर थर कांपने लगेंगे। संघ मुख्यालय नागपुर में भूचाल आ जायेगा। भाजपा का अध्यक्ष दढ़ियल अमित शाह भी ख़ौफ़ खायेगा। सो मर्ज की एक ही दवा है। वर्तमान युग का परखा हुआ नुस्खा है। देर मत कीजिये ....इस्लाम कबूल फरमाईये। मीडिया को बुलाइए।अपनी तकलीफ बयां कीजिये और लगे हाथों मासूमियत से यह भी बता दीजिये कि परेशानियां तो खूब रही ज़िन्दगी में ,पर जब से इस्लाम में रूचि बढ़ी है।तब से अल्लाह तआला का ऐसा करम फ़रमा है कि हर परेशानी से निज़ात हासिल हो गयी है। यहाँ तक कि जिस सड़ी ,गली ,गन्दी वाली जाति में जन्म लिया और जिसकी वजह से नौकरी वौकरी मिली।उस जात समाज से भी मुक्ति मिल गयी है।
अब हम समानता के साथ जिएंगे इन गलीज़ दलितों से दूर । वैसे तो पहले भी हम तो इन गंदे लोगों से दूर ही रहे। नौकरी मिलते ही इनके गली मौहल्ले तक छोड़ दिये थे। कभी मज़बूरी में जाना भी पड़ा तो गए बाद में ,आये उससे भी जल्दी । बच्चों को तो वैसे भी इन लोगों के बीच हमारा जाना कभी रास नहीं आया। मूर्ति पूजा के भी हम शुरू से ही घोर विरोधी ही रहे है । हमने तो उस काली कलूटी मूरत वाले अम्बेडकर की मूरत पर कभी दो फूल तक नहीं चढ़ाये। जिन इलाकों में पोस्टेड रहे वहां मूर्ति तक नहीं लगने दी। हम तो सदैव क्रांतिकारी ही रहे। किसी तरह गिन गिन कर दिन निकाले कि कब यह दलित होने के नाते मिली नौकरी का अभिशाप हमारा पीछा छोड़े। पेंशन के हक़दार हो जायें तो अपनाएं इस्लाम ।
राजस्थान की फिजाओं में आजकल यही सब चल रहा है।सरकारी भेदभाव से नाराज दलित अफसरों में नाराज़गी ज़ाहिर करने का सबसे सुगम समाधान इस्लाम धर्म स्वीकार करना हो गया है।वह भी सिर्फ प्रचार पाने के लिए।मीडिया की लाइम लाइट में आने के लिए।हिंदूवादी सरकार के साथ बार्गेनिंग करने के लिए।
सच तो यह है कि इन अवसरवादी अफसरों की इस तरह की हरकतों ने इस्लाम को ही एक मजाक जैसा बना डाला है। हर कोई कह रहा है।मेरी यह बात मानो ,वह बात मानो वरना मैं इस्लाम कबूल कर लूंगा। इन लोगों की इस्लाम को लेकर इतनी सतही समझ है कि इन्होंने इस्लाम को शांति के बजाय बदला लेने का धर्म बना दिया है। ऐसा सन्देश जा रहा है कि इस्लाम की दावत कबूलने के लिए इस्लाम को समझने की कोई जरुरत नहीं है ,सिर्फ किसी से नाराज होना ही काफी है।इस्लाम इतना सस्ता हो गया है कि कोई भी सरकारी अफसर अपने दफ्तर में जाये ,थोड़ी देर बैठे।मौलवी को बुलाने के बजाय खबरनवीसों को बुलाये और इस्लाम कबूल कर ले। हालात ऐसे हो गए है कि अब दलित अफसरान बिना कलमा पढ़े ही ख़बरें गढ़ कर ही मुसलमान हुये जा रहे है।आज की इस ताजा खबर पर भी लगे हाथों मुलाहिज़ा फरमाइए-
" राजस्थान में इस्लाम क़ुबूल करेगा एक और दलित अफ़सर !
(January 6, 2016) जयपुर : राजस्थान के आईएएस अफ़सर उमरावमल सालेदिया के बाद अब पुलिस अफ़सर श्रवण लाल भी इस्लाम मज़हब अपनाना चाहते हैं.श्रवणलाल ने ये इलज़ाम लगाया कि उनके दलित होने की वजह से उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है. मीडिया को बुला कर उन्होंने कहा कि उनका बेवजह तबादला कर दिया गया जबकि वो डेढ़ साल के बाद रिटायर होने वाले हैं और वो भी ऐसी हालत में जबकि उनकी बीवी अक्सर बीमार रहती हैं, अफ़सरों से अपनी परेशानी साझा करने के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. उनका कहना है कि हाई कोर्ट का हुक्म भी यहाँ लोग मानना नहीं चाहते.श्रवण लाल इस बीच इस्लाम से ख़ास प्रभावित हुए और अमन के मज़हब के क़रीब आने लगे. इस्लाम में ज़ात-पात का भेद ना होने की वजह से वो इस्लाम क़ुबूल करना चाहते हैं."
( साभार: कोहराम डॉटकॉम)
सवाल ये है कि व्यवस्था से नाराज ये लोग कल इस्लाम में भी किसी बात से नाराज हो जायेगे। मान लें की वे हज़ के लिए आवेदन करें और उनका नम्बर नहीं लगे तो नाराज हो कर क्या घर वापसी कर लेंगे ? अनुभव बताते है कि आवेश और बदले की नियत से ,गुस्से में किसी को चिढ़ाने या दिखाने की गरज से किये जाने वाले धर्म परिवर्तन अक्सर परावर्तन में बदल जाते है।
इस्लाम के अनुयायियों और इस्लामिक विद्वानों के लिए यह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का समय है।उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे इस्लाम को इस्तेमाल होने से बचाये। जिस तरह से भौतिक पद प्रतिष्ठाओं के मिलने या नहीं मिलने के कारण इस्लाम का सरे आम बेहूदे तरीके से गलत इस्तेमाल हो रहा है ,यह इस्लाम की तौहीन से कम नहीं है।इस पर इस्लामिक स्कॉलर्स को गहन चिंतन मनन करना चाहिए कि इस्लाम को बदनाम करने के प्रयासों पर कैसे रोक लगे।सिर्फ अखबारी इस्लामिक कबूल मात्र नहीं हो ,बल्कि इस्लाम की न्यूनतम अर्हताओं की पूर्ति करने वाला सच्चा खोजी ही दीन की दहलीज़ तक पंहुच पाये।
रही बात हर मूर्खतापूर्ण धर्मान्तरण या मजहब बदलने की घोषणा मात्र पर सड़कों पर आ कर ख़ुशी से नाचने वाले अति उत्साही मूलनिवासी बहुजन दलितों की तो यह उनके लिए भी आत्म चिंतन और मंथन का समय है। ब्राह्मणवादियों को सबक सिखाने के नाम पर कही वे बाबा साहब जैसे महामानवों के मिशन से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे है ? आज यह सवाल जरुरी है कि जो बाबा साहब को तो मानने का ढोंग करें किन्तु बाबा साहब की एक ना माने,ऐसे लोग दलित बहुजन मूवमेंट के दोस्त है या दुश्मन ?
यह वक़्त उन भगौडे दलित अधिकारी -कर्मचारियों के लिए भी सोचने और समझने का है कि कहीं उनकी जरा सी चूक पूरे इतिहास और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष को बर्बाद तो नहीं कर देगी ? वैसे भी एक -दो राव ,उमराव अथवा श्रवण लालों के इधर उधर हो जाने से समाज में कुछ भी व्यापक बदलाव आने वाला नहीं है। सच यह है कि सभी दलित वंचित वक़्त ,व्यवस्था और समाज नामक बहेलियेे के जाल में फंसे हुए पखेरू है,अगर उन्होंने सामूहिक उड़ान ली तो जाल सहित उड़ सकते है,वरना तो स्वर्ग- नर्क को छोड़कर जन्नत तथा दोजख में गिरने जैसा ही है । देखा जाये तो यह बदलाव कुछ भी नहीं है। यह एक फालतू की कवायद है। जिसके पक्ष में नारे,ज्ञापन,रैलियां करके उसे प्रोत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित किये जाने की जरुरत है।
-भंवर मेघवंशी
( स्वतंत्र पत्रकार । संपर्क-bhanwar meghwanshi@gmail.com)



Sadik Ali really -2 good thought .....I totally agree .
LikeReply112 hrs
Ashafaque Kayamkhani कोई भी मजहब व्यक्तिगत होता है जो चाहे वो माने पर गुस्से या किसी को चिढाने,सबक सिखाने या कोई लाभ ना मिलने पर पुकार पुकार कर धर्म बदलना या अपनाना ठीक नही। जो बेहतर समझे वो अपने जीवन मे उतारे पर जो कारण भंवर ने बताये उन कारणो से धर्म परिवर्तन ठीक नही है।
LikeReply212 hrsEdited
LikeReply111 hrs
Abdul Haleem Fraud kar rahe hain log... Meghwanshi sir aap bilkul sahi keh rahe...
LikeReply16 hrs
Ahsan Siddiqui Sachchai se parda utha diya aapne sir.
LikeReply16 hrs
Ramesh Pataliya वाह सर,,,,क्या बात है,,,,,अंधे की भी आंखे खुल जाये,,,,एसी कटाक्षता है,,,,तो अपने IAS भी समज जाये तो अच्छा रहेगा,,,,
उन्हे भी मेघवंश को मजबूत बनाने के लिये काम करने का और मानवधमॅ अंगिकार करने का निणॅय लेना चाहिए,,,, यु टनॅ ,,,,सिफॅ अपने बाबासाहेब के लिये ले लेना चाहिए,,,,,भगवान बुध्द उन्हे सद्बुद्धि देगे हि,,,,,
LikeReply16 hrs
Manu Thagriya right
LikeReply15 hrs
Ashok Vyas बहुत खूब Bhanwar जी..।
काम निकालू मानसिकता पर तगडा प्रहार।
LikeReply15 hrs
Shailendra Verma Dumdaar Lekh.
LikeReply15 hrs
AjAy Kumar Bohat बहुत सही बात कही भंवर जी।
LikeReply14 hrs
Harish Solanki एकदम समाज को प्रेरित करने वाली पोस्ट हैं
बहुत बढिया सर
इन एक दो खुदगर्ज लोगो के समाज के प्रति उपेक्षित व्यवहार से कुछ भी हो नही पायेगा...See More
LikeReply13 hrs
Naresh Chand Chalo buddh ki aur
LikeReply130 mins

No comments:

Post a Comment