Satyendra Murli added 26 new photos.
आज दिल्ली में HRD मिनिस्ट्री के बाहर छात्र संगठनों ने रोहित की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया...प्रदर्शनकारी मानव विकास संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोडिले के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
वहां अन्याय और शोषण के खिलाफ जमकर फुले-अंबेडकर के नारे लगाए जा रहे थे...ब्राह्मणवाद-जातिवाद को ख़त्म के इरादों वाले इन छात्रों को पुलिस बुरी तरह से बसों में ठूसकर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले गई...खतरनाक हथियारों से लेस इन छात्रों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर और रोहित की फोटो वाले बैनर-पोस्टर, नीले झंडे बरामद किये हैं...छात्रों के लोकतांत्रिक प्रदर्शन से सरकार डरी हुई है...वहां पहले से ही वाटर कैनन, दर्जनों बसें और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
आज मौके पर लिए गए कुछ फोटो.
वहां अन्याय और शोषण के खिलाफ जमकर फुले-अंबेडकर के नारे लगाए जा रहे थे...ब्राह्मणवाद-जातिवाद को ख़त्म के इरादों वाले इन छात्रों को पुलिस बुरी तरह से बसों में ठूसकर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले गई...खतरनाक हथियारों से लेस इन छात्रों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर और रोहित की फोटो वाले बैनर-पोस्टर, नीले झंडे बरामद किये हैं...छात्रों के लोकतांत्रिक प्रदर्शन से सरकार डरी हुई है...वहां पहले से ही वाटर कैनन, दर्जनों बसें और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
आज मौके पर लिए गए कुछ फोटो.





No comments:
Post a Comment