Thursday, January 28, 2016

Jayantibhai Manani added 3 new photos to the album:SC,ST,OBC की शहीद रोहित बेमुला को भरूच-गुजरात में श्रध्धांजलि. January 22 at 9:49pm · देश की 54% से ज्यादा आबादी होते हुवे भी संवैधानिक मंडल कमीशन की संवैधानिक सिफारिसो में से 80% सिफारिसो को जातिवादियो ने लागु नहीं होने दिया.. देश के 16% एससी समुदाय को आज भी सामाजिक उच्च नीच के भेद से प्रताड़ित किया जा रहा है. 8% से ज्यादा एसटी समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की धजिया उड़ाई जा रही है.. रोहित वेमुला को परशुराम और द्रोणाचार्य के वारिसो ने यूनिवर्सिटी के प्रशासको ने आत्महत्या की और धकेल दिया है. ओबीसी, एससी और एसटी एक है अलग नहीं है. अब बिनपक्षीय रूप से एक राष्ट्रिय आवाज संविधान लागु करो और प्रशासन में ओबीसी, एससी और एसटी की हिस्स्र्दारी स्थापित करो या खुर्शी खाली करो को बुलंद करने का समय आ गया है. दि.22 जनवरी के एक दिन के धरना और शाम को भरूच में डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के पास शहीद रोहित बेमुला को श्रध्धांजलि देते हुवे मूलनिवासी आन्दोलन के नेता परेश महेता, भरूच ओबीसी नेता @jagadish patnwadiya. BPSS की और से मै और महिलाओ के साथ ओबीसी, एससी और एसटी साथियों भी दिखाई दे रहे है.


देश की 54% से ज्यादा आबादी होते हुवे भी संवैधानिक मंडल कमीशन की संवैधानिक सिफारिसो में से 80% सिफारिसो को जातिवादियो ने लागु नहीं होने दिया.. देश के 16% एससी समुदाय को आज भी सामाजिक उच्च नीच के भेद से प्रताड़ित किया जा रहा है. 8% से ज्यादा एसटी समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की धजिया उड़ाई जा रही है..
रोहित वेमुला को परशुराम और द्रोणाचार्य के वारिसो ने यूनिवर्सिटी के प्रशासको ने आत्महत्या की और धकेल दिया है. ओबीसी, एससी और एसटी एक है अलग नहीं है. अब बिनपक्षीय रूप से एक राष्ट्रिय आवाज संविधान लागु करो और प्रशासन में ओबीसी, एससी और एसटी की हिस्स्र्दारी स्थापित करो या खुर्शी खाली करो को बुलंद करने का समय आ गया है.
दि.22 जनवरी के एक दिन के धरना और शाम को भरूच में डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के पास शहीद रोहित बेमुला को श्रध्धांजलि देते हुवे मूलनिवासी आन्दोलन के नेता परेश महेता, भरूच ओबीसी नेता @jagadish patnwadiya. BPSS की और से मै और महिलाओ के साथ ओबीसी, एससी और एसटी साथियों भी दिखाई दे रहे है.
Comments
Ambalal Vasava JAGTA RAHO AAVIJ RITE BAV JA SARAS
Bts Mahisagar Dahod Panchmahal नफरत भरी जातिवादी राजनीति पार्टीओ को दूर करके मुलनिवासी पार्टीऔ और उनके एजेंडे को महत्व देने वाली पार्टिओ का आना अब जरुरी बन चूका है।
GKthakor Malan Right...
Ramanuj Singh Gautam संगठन को मजबूत बनाये, अन्यथा ५ दिन बाद क्यों याद् आये, जबकि आप के गजेन्द्र आत्महत्या में १५ मिनट. इस बात को समझ कर आगे बढ़ना है, सबक लेकर सावधान रहें
Madan Lodha Narwariya mai bhi o.b.c se hu boc ke nam se ese gaddaro desh nhi banae dege cogresh ham sheniko ke hote kamyab nhi hogi
Harjivan Devipujak सिर्फ आभास हुआ है की एससी,एसटी,ओबीसी,विमुक्त और घुमंतू जाती एकजुट होनेकी कोशिस करता है!यह आभास मात्रसे उनको कंपन सी आ जाती है!सोचो अगर सचमे ही हम सब मूलनिवासी एकमंच पर आ जाये तो?९०% हमारे प्रश्न चुटकी बजातेही सुल्जे जायेगे !इसलिए मूलनिवासी जागो!!
Harjivan Devipujak भारत माँ के सपूत "रोहित वेमुला "को सच्ची श्रन्धाजली देनी हैतो सभी मूलनिवासी एकमंच पर आके दे और एकता कायम रहेगी तो ही दुसरे लाखो रोहितो को बचाया जा सकता है!
Jayantibhai Manani -
रोहित बेमुला भारत का लाल था, भारतीयता का योध्धा था,जिसे RSS के कट्टर जातिवादी पंडितो के नियंत्रण में चल रहे संगठनो के जातिवादी मानसिकता के लोगो ने शासन और प्रशासन के संगठित अपरकास्ट गिरोह ने मृत्यु की और धकेल दिया है... .
Jagdish Patnwadiya Jay o.b.c jay mulniwashi
Jayantibhai Manani -
दि.22 जनवरी की शाम को भरूच में डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के पास शहीद रोहित बेमुला को श्रध्धांजलि देते हुवे मूलनिवासी आन्दोलन के नेता परेश महेता, भरूच ओबीसी नेता @jagadish patnwadiya. BPSS की और से मै और महिलाओ के साथ ओबीसी, एससी और एसटी साथियों भी दिखाई दे रहे है.
Ambalal Vasava VERRYGOOD
LikeReply6 hrs

No comments:

Post a Comment