Friday, February 5, 2016

गांधी और बनारस -------------------- काशी विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ----------------------------------------------------- पिछले साल गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने की शताब्दी थी।गोपाल कृष्ण गोखले जिन्हें राजनैतिक गुरु कहा ने सलाह दी कि पहले काएदे से देश देखो।देश देखा।सार्वजनिक बयान से बचे।टॉलस्टॉय फार्म के विद्यार्थियों को गुरुदेव ने शान्ति निकेतन में रख लिया था।गोखले,गुरुदेव और महामना द अफ्रीका का कारनामा सुन चुके थे। ऐसे में कल की अंगरेजी तारीख को महामना के निमंत्रण पर काशी विश्वविद्यालय की स्थापना के मौके पर गांधीजी को बनारस बुलाया गया। काठियावाड़ी पग्गड़ वाले गांधी। भौतिकविद् चंद्रशेखर वेंकटरमण भी अतिथि थे। गांधी के भाषण ने देश के भविष्य की दिशा का संकेत दिया। काशी में संस्कृत पढने आए विनोबा ने सुना तो कहा 'कि आदमी की बात में बंगाल क्रान्ति और हिमालय की शान्ति का समन्वय है।पढना चाहेंगे,वह भाषण? Aflatoon Afloo

गांधी और बनारस
--------------------
काशी विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर
-----------------------------------------------------
पिछले साल गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने की शताब्दी थी।गोपाल कृष्ण गोखले जिन्हें राजनैतिक गुरु कहा ने सलाह दी कि पहले काएदे से देश देखो।देश देखा।सार्वजनिक बयान से बचे।टॉलस्टॉय फार्म के विद्यार्थियों को गुरुदेव ने शान्ति निकेतन में रख लिया था।गोखले,गुरुदेव और महामना द अफ्रीका का कारनामा सुन चुके थे। ऐसे में कल की अंगरेजी तारीख को महामना के निमंत्रण पर काशी विश्वविद्यालय की स्थापना के मौके पर गांधीजी को बनारस बुलाया गया। काठियावाड़ी पग्गड़ वाले गांधी। भौतिकविद् चंद्रशेखर वेंकटरमण भी अतिथि थे। गांधी के भाषण ने देश के भविष्य की दिशा का संकेत दिया। काशी में संस्कृत पढने आए विनोबा ने सुना तो कहा 'कि आदमी की बात में बंगाल क्रान्ति और हिमालय की शान्ति का समन्वय है।पढना चाहेंगे,वह भाषण? Aflatoon Afloo

No comments:

Post a Comment