यक्ष- रामसनेही, बताओ कि मेरिट क्या है?
रामसनेही - आपको बाप के संपर्क से पहली फिल्म मिली. फ्लॉप हुई. बाप के संपर्क से दूसरी मिली. पिट गई. आपकी तीसरी फ़िल्म के लिए बाप ने अपने दोस्त से कहकर टॉप हीरोईन अरेंज की. लेकिन फिल्म फिर भी नहीं चली. अगली फिल्म के लिए बाप ने बड़ा डायरेक्टर साधा. डिस्ट्रीब्यूटर ने दो हजार स्क्रीन पर एक साथ फिल्म लगाई. मीडिया मैनेज किया. सब बेकार. इस तरह आपको लगातार फेल होने के बावजूद 21 मौके मिले. फिर आपकी 22वीं फिल्म बंटी और बबली चल गई....
अगर आप उस जाति, बिरादरी, परिवार से हैं, जहां आपको नाकामयाब होने के बावजूद मौके मिलते रहें, और तब तक मिलते रहें, जब तक कि आप कामयाब न हो जाएं, उसे ही भारत में मेरिट कहते हैं. आपका संपर्कों का तंत्र आपका मेरिट है.
They are bloody good networkers!
भारत के बारे में रूस में क्या छपता है? आइए देखें।
इस ख़बर में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के एक विमान ने पाँच दिन पहले एक उड़न-तश्तरी को मार गिराया। भारत में पिछले कुछ समय से उड़न-तश्तरियाँ दिखाई दे रही हैं। इस घटना को भारत में ’इण्डियन रोज़वैल’ बताया जा रहा है क्योंकि 1948 में अमरीका के रोज़वैल नगर के निकट भी ऐसी ही घटना घटी थी। लेकिन भारत के बारे में यह ख़बर नकली और झूठी ख़बर है क्योंकि इसमें न तो दिन, न समय, न वह स्थान बताया गया है, जहाँ यह घटना घटी। बताया गया है कि उड़न-तश्तरी के मलबे के रूप में कोण की तरह की कुछ आकृतियाँ मिली हैं, जिन्हें सेना ने सैन्य-प्रयोगशालाओं को भेज दिया है।
इस ख़बर में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के एक विमान ने पाँच दिन पहले एक उड़न-तश्तरी को मार गिराया। भारत में पिछले कुछ समय से उड़न-तश्तरियाँ दिखाई दे रही हैं। इस घटना को भारत में ’इण्डियन रोज़वैल’ बताया जा रहा है क्योंकि 1948 में अमरीका के रोज़वैल नगर के निकट भी ऐसी ही घटना घटी थी। लेकिन भारत के बारे में यह ख़बर नकली और झूठी ख़बर है क्योंकि इसमें न तो दिन, न समय, न वह स्थान बताया गया है, जहाँ यह घटना घटी। बताया गया है कि उड़न-तश्तरी के मलबे के रूप में कोण की तरह की कुछ आकृतियाँ मिली हैं, जिन्हें सेना ने सैन्य-प्रयोगशालाओं को भेज दिया है।



No comments:
Post a Comment