दूल्हे को बधाई दीजिए!
और फिर वह भी हो गया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. राजस्थान के भीलवाड़ा के एक गांव में कल रात पहली बार कोई दलित दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर निकाला. जय भीम के नारे लगे. आंबेडकर का साहित्य बाँटा गया. अपर कास्ट वाले अपने घरों के दरवाजे बंद करके बैठ गए. उनमें कुछ इंसान थे, उन्होंने साथ दिया. उनका अभिनंदन. जिला प्रशासन और पुलिस ने साथ दिया. पुलिस मौजूद रही. पूरी खबर और सारी तस्वीरों के लिए देखिए Bhanwar Meghwanshi का स्टेटस. बहन सरोज बैरवा के साहस को सलाम.


No comments:
Post a Comment