ये दिल्ली पुलिस है या संघ की गुलाम?संघी गुंडों के साथ छात्राओं पर हमला…
WWW.HASTAKSHEP.COM|BY AMALENDU UPADHYAYA
शहर कस्बे में जो भी हो जिंदा,उठ खड़े हों अमन के लिए कयामत के मुकाबले!
WATCH: Delhi Police brutally assault student protesters outside RSS office
The video - showing the brutal crackdown by the Delhi Police - has been shared by one of the protesters.
https://www.youtube.com/watch?v=ENd5E9_ENjE
Police Serving RSS-Kolkata!ব্রাহ্মন্যবাদ পুড়ছে। Down with Bramhinism..
https://www.youtube.com/watch?v=nLylY3xL21k
-
पलाश विश्वास
रोहित वेमुला अगर एससी है तो भी ओबीसी और एसटी साथ है..
रोहित वेमुला अगर ओबीसी है तो भी एससी और एसटी साथ है..
रोहित वेमुला अगर एसटी है तो भी ओबीसी और एससी साथ है..
रोहित वेमुला अगर भारतीय है तो भी एससी,ओबीसी और एसटी साथ है..
प्रश्न ये उठता है कि रोहित बेमुला अगर एससी है तो हिन्दू है या नहीं?
प्रश्न ये उठता है कि रोहित बेमुला अगर एसटी है तो हिन्दू है या नहीं?
प्रश्न ये उठता है कि रोहित बेमुला अगर ओबीसी है तो हिन्दू है या नहीं?
प्रश्न ये उठता है कि रोहित बेमुला अगर एससी और हिन्दू है तो बजरंग दल कहाँ है?
प्रश्न ये उठता है कि रोहित बेमुला अगर ओबीसी और हिन्दू है तो RSS कहा है?
प्रश्न ये उठता है कि रोहित बेमुला अगर एसटी और हिन्दू है तो भाजपा किधर है?
अब यह जात पांत की लड़ाई नहीं है।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रोहित मनुस्मृति और न जाने किस किस मंत्रालय के मंत्रियों या बजरंगी सिपाहसालारों के मुताबिक दलित है या ओबीसी या धर्मांतरित अल्पसंख्यक।
हर राज्य में आरक्षण के बहान कमंडल मंडल गृहयुद्ध की राजनीति और रणनीति से भी फर्क नहीं पड़ने वाला है और फासिज्म के सारे किलों की नाकाबंदी होगी,अरविंद केजरीवाल के शब्दों में जो पुलिस दिल्ली में प्रदर्शनकारी छात्रों को निजी सेना की तरह मार रही थी और पत्रकारों को भी बख्शा नहीं,वे अपने त्रिसुल से अब किसी भारतीय का वध करने से पहले सोच लें कि इस देश की माटी से हिंसा और घृणा की मनुस्मृति के विरुद्ध फिर बुद्धं शरणं गच्छामि के मंत्रोच्चार के साथ बहुजन जनता वैदिकी अश्वमेध के किलप गोलबंद होने लगी है।
आलोक यादव को हम नहीं जानते।मगर लिखा यह देश का कुल मिजाज है जो मनुस्मृति राज में अस्मिताओं में बंटकर खामोश कयामत बर्दाश्त करेगी नहीं।
कोलकाता और नई दिल्ली में आरएसएस मुख्यालयों पर न्याय और समता की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों युवाओं पर जो हमले हुए,उसके बाद सहिष्णुता असहिष्णुता का विवाद खत्म हो जाना चाहिए।
फासिज्म के राजकाज में न कानून का राज है और न संविधान है।
नागरिकता और नागरिक अधिकार निलंबित हैं।
प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट है और धर्म के नाम देश नीलाम है।
यह सीधे मनुष्यता और प्रकृति के लिए,देश के लिए देशभक्त नागरिकों का मोर्चा है।जो अभी अभी शुरु हुआ है।इस रात की सुबह न होने तक मोर्चाबंदी का सिलसिला देश के कोने कोने में जारी है।
नागपुर के संघ मुख्यालय पर भी मोर्चा लगा है।
तो समझ लें कि जब बंगाल के दलित सड़कों पर आने लगे हैं तो हमारे बच्चे अकेले न पिटे जायेंगे और न मारे जायेंगे।
आगे क्या करना हैं,जनता बखूब जानती है जो चुनावी धर्मोन्मादी ध्रवीकरण के खिलाड़ी समझ नहीं रहे हैं और फर्जी सुनामी से समझ रहे हैं कि सारी आवाजें कुचल देंगे तो भी मुक्तबाजार में कोई बोलेगा नहीं।ख्वाबो के सौदागर ख्वाबों का हल नहीं जाने हैं।
जन सुनवाई नहीं है।
मीडिया बिकाउ है।
सोशल मीडिया पर पहरा है।
इस अंधियारे में हम हजारों साल से जिंदा हैं,लेकिन हुकूमत को भी मालूम नहीं है कि अंधियारे के इस आलम में कैसे जमीन पकने लगी है और सीमेंट के जंगल में जल जमीन जंगल और फसल की खुशबू आती नहीं है और न कागज के खिलखिलाते फूल इंसानियत के वजूद को मिटाने की ताकत रखते हैं।
बाजू भी बहुत हैं और सर भी बहुत हैं,गोरों ने माना नहीं तो काले अंग्रेज क्या मानेंगे।
एक भी नागरिक उठकर खड़ा हो गया प्रतिरोध में तमाम परमाणु आयुध फेल हो जायेंगे।
गांधी के हत्यारे का मंदिर बनाने वाले लोगों ने इतिहास का यह सबक सीखा नहीं है।
दिल रो रहा है।
जख्मी और घायल बच्चे राजपथ पर अकेले हैं।
क्योंकि देश सो रहा है।
जनता सो रही है।
जागने वाले जो जाग रहे हैं,मुर्दों की आबादी में उनकी खबर किसी को नहीं है।
इस जागरण का मतलब बूझने का अदब भी बेअदबों की नहीं है।
दसों दिशाओं में बदलाव की असल सुनामी खड़ी हो रही है औ रवे समझते हैं कि किन्हीं लोगों का कत्ल काफी है और जालिमों के किलों को बचाने के लिए पुलिस या फौज का निजी सेना में तब्दील होना काफी है।
वक्त है कि वे दुनिया का इतिहास भी पढ़ लें।
कमसकम यह तो पढ़ लेंः
ये मुर्दो का ... साधो रे. S
बकौल कबीर-
साधो ये मुर्दों का गाँव
पीर मरे,पैगंबर मरी है
कबीर के इस पद का ख्याल कीजियो साथी,मुर्दों के इस गांव में तनिक चिनगारी की गुंजाइश है ,फिर देखते रहियो कि मुर्दे कैसे फिर जिंदा होवै, उठ खड़े हो अलख जगावै साधो!
पीर मरे, पैगम्बर मरी है मर गए ज़िंदा जोगी
राजा मरी
है, प्रजा मरी है मर गए बैद और
रोगी साधो रेये मुर्दो का गाँव ये मुर्दो का ... साधो रे. S
Sadho Re - Kabeer Bhajan - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=yrMdRS-w3DY
02/11/2014 - Devesh Mittal द्वारा अपलोड किया गया
Kabeer Bhajan ( Originally Sung by Agnee ) Lyrics साधो रे ये मुर्दोका गाँव ये मुर्दो का गाँव पीर मरे, पैगम्बर ...
ताजा खबरों के मुताबिक हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में लगभग 15 दिन के अंतराल के बाद आज स्नातकोत्तर कक्षाएं फिर शुरू हो गई हैं।
कहा जा रहा है कि कार्यकारी कुलपति पेरियासामी से रविवार शाम बातचीत के दौरान छात्रों की संयुक्त कार्य समिति कक्षाएं चलाने पर सहमत हुई।
इस खबर का मतलब यह कतई नहीं है कि रोहित वेलुमा को न्याय दिलाने की लड़ाई स्थगित हो गई है।
हालांकि, विद्यार्थियों का कहना है कि रोहित को न्याय दिलाने के लिए उनका प्रदर्शन कक्षाएं समाप्त होने के बाद शाम को जारी रहेगा।
समिति ने यह भी कहा कि अपनी मांगों पर जोर देने के लिए छात्रों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल भी जारी रहेगी। इस बीच, भूख हड़ताल कर रहे तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्त्महत्या के सिलसिले में कुलपति को हटाने और जिम्म्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।जिनमें केंद्र सरकारकी मनुस्मृति सबसे उजला चेहरा हैं। जो असुर विनाशाय देवी दुर्गा का अकाल बोधन कर चुकी हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ENd5E9_ENjEWATCH: Delhi Police brutally assault student protesters outside RSS office
The video - showing the brutal crackdown by the Delhi Police - has been shared by one of the protesters.
By: Express Web Desk | New Delhi | Updated: February 1, 2016 4:45 pm
The Delhi Police has come under immense criticism for its handling of a protest march held by students outside the RSS office in Jhandewalan, New Delhi.
The protest against the RSS and the BJP government was held following the suicide of Rohith Vemula, a PhD scholar who killed himself on 17 January.
A video released by one of the protesters, shows not just police constables but many in plain clothes brutally assaulting students. It was not clear if those not in uniform were police officials or, as the protesters allege, supporters of the RSS. Either way, the police did nothing to stop the assault.
In the video, several police officials can be seen not just lathi-charging students, but pulling female protesters by the hair and throwing them to the ground.
https://www.youtube.com/watch?v=eFELbcha53E
Alleging that the police did not spare even the media gathered at the venue, Rahul, a photojournalist who was at the protest, shared images of his camera being destroyed by the police, despite him telling them that he was a journalist.
While some reports claim that the police had to use force as the protesters broke through the first barricade, police officials speaking to the media denied having used any force or detaining any protesters.
“No protesters were detained and no force had to be used at all,” DCP (Central) Parmaditya told PTI.
Justice for Rohith - Police Brutality on peaceful protesters
https://www.youtube.com/watch?v=eFELbcha53E
Here is what Rahul shared on his Facebook page
Rahul added 3 new photos.
How to break a camera?
By Delhi Police
By Delhi Police
1:Grab camera from photographer (me)
2:Build momentum by spinning
3:Smash it
2:Build momentum by spinning
3:Smash it
No comments:
Post a Comment