Dilip C Mandal
ये राष्ट्रीय न्यूज क्या होता है?
1. रोहित वेमुला और उसके साथी, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो हफ्ते तक फुटपाथ पर सोते हैं.... चैनलों और अखबारों की राष्ट्रीय खबर नहीं है.
2. सांस्थानिक उत्पीड़न का शिकार रोहित मारा जाता है... दो दिनों तक राष्ट्रीय न्यूज नहीं है.
3. इसके खिलाफ नागपुर में तीन किलोमीटर से भी लंबा जुलूस दीक्षा भूमि से निकलता है... राष्ट्रीय न्यूज नहीं है.
4.रोहित मामले पर मुबंई में 20,000 से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आते हैं... राष्ट्रीय न्यूज नहीं है.
5. बहुजन विद्यार्थी संघ बैंगलोर में इतना बड़ा जुलूस निकालता है कि शहर जाम हो जाता है... राष्ट्रीय चैनलों पर खबर नहीं है.
वही,
5. दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में 60-70 लोगों की भीड़ में से कुछ लोग अफजल गुरु को लेकर नारे बाजी करते हैं... राष्ट्रीय न्यूज है. चैनलों पर डिबेट है. लाइव शो है. अखबारों में हेडलाइन है.
एक पवित्र धागा है जो RSS के एजेंडे को मीडिया के एजेंडे से जोड़ता है. उसकी सारी कोशिश मामले को हिंदू बनाम मुसलमान बनाने की होती है ताकि ब्राह्मणवाद बचा रहे.
ब्राह्मणवादी मीडिया में यही चल रहा है.
Dushmanta Kumar Majhi Ram Samudre naam ke ek sanghi aapke khilap social media pe khub nafrat faila rahen hain Mandar sir .
Prashant Shrivastava Kon hai ye Rohit Vamula ,Koi desh bhakt hai ya koi national hero ,Iske upar itni debate ka natija hai ki JNU jaisi chije ho rahi hai.
Kumar Sambhav lashkar walo se mandal jaise logo ki ideology milti hai tabhi afzal guru ke liye rote hai ye log aur amar jawan jyoti pe laat maarne wale bhi inko pavitra dhage se jod kar nahi dikhta...haan kashmir me jab 3-3 lakh log India ka flag jalate hai to bhi kaun judta hai sabko pata hai...wahan chup hai ye mandal bus ek focus hai ki kaise har maamle ko backward forward karke uska mool uddeshya khatam kar diya jaye
Miken Desai afzal atanki k samarthako Pakistan ke chande par palne walo desh ka hindu jag gya he savdhan raho. nahi to tum b afzal k sath jannat me miloge.
Kumar Sambhav aur kashmir me jo 3-3 laakh ke julus jab India ka flag jalate hue nikalta hai to wo kaunsa pavitra dhaga hai jo mandal ko unse jod deta hai ki mandal ji ko wo nazar tak nahi aata...haha...aur wo kaunsa pavitra dhaga hai ki jab yakub memon ke liye jo 3 ...See More
अभिराज परिहार भाई जैसे तुम्हारा हीरो नाथूराम है वैसे ही उनका हीरो अफ़ज़ल गुरु है आप में और उन में कोई अंतर नहीं है आप बिलकुल उन जैसे ही हैं अगर उन जैसो को ख़त्म करना चाहते हैं तो ख़ुद को ख़त्म कर लो उन लोगों जैसा एक कम हो जाएगा ।
Rizwan Khan देश के लिये कितनी गद्दारी भरी है दिलीप मंडल? बिक गया बे तू। आंबेडकर भी तेरे जैसा ही कुत्ता रहा होगा। अंग्रेजो की खैरात पर पलने वाला। यहाँ बात हिंदू मुसलमान की नही है...यहाँ बात है देश से धोखे की।
Arun Prakash Singh That is why reservation is very much necessary for OBC/SC/ST in private sector jobs.
Vishal Maheshwari खबर तो देशद्रोही और देशभक्त की चल रही है । अब आप इसे हिन्दू मुस्लिम बना अपना दलित मुस्लिम गठजोड़ बनाए रखिये, यूपी में काम आएगा और यूपी में मायावती के जीतते ही रोहित का मुद्दा खत्म । क्योंकि आपके लिए एक पार्टी को हराना ही रोहित के लिए न्याय है । वरना वास्तव में रोहित को न्याय दिलाना होता तो आरोपियों के खिलाफ ठाणे, अदालत जाते ।
Varsha Smarty bahut fir darj ho chuki h par koi karwayi nahi huyi kyu kyoki sarkar karwayi nahi karna chahti kyoki wo sarkar ke apne log hai na rohith unka apna nahi tha. balki ulti apne logo ko suraksha di ja rahi hai
Vishal Maheshwari थोडा सा बाबा साहेब का संबिधान पढ़ लीजिये, बाबा साहेब ने एक आम इंसान को भी अदालत जाने का अधिकार दिया है, जाइये कोर्ट? पर नही जाएंगे । क्योंकि मकसद तो हल्ला काटना हैं ।
Umarah Aziz BJP+PDP ho sakta hai to Jai Bheem Jai Meem kyon nahi? PDP bhi to GURU ko support karti hai
Devendra Regar Singharia भगत सिंह के विरुद्ध गवाही देनेवाले और नाथूराम गोडसे को पूजने वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बाँट रहे है।।।।।।।।।
कुमार नीतू दानव जब सनातनी और आर्य विदेशी है फिर इनके देवी देवताओ ने भारत के लिये कौन सी जंग लडी थी.
http://m.nationaldastak.com/.../sanskrit-dept-project-to.../
http://m.nationaldastak.com/.../sanskrit-dept-project-to.../
Sushil Bondade Rashtriy Pichada Ayog ne OBC ke liye PRIVATE SECTOR me 27 percent AARAKSHAN ki mang kari. JAIBHIM.
Dushmanta Kumar Majhi yeh sab Left aur RSS ki milibhagat hai . dono par savarno ki ekadhipatya hai . Private sector me aarakshan mudde se dhyaan hatane ke liye yeh log milke naya nautanki kar rahen hain .
Wakeshhbr Barman सारे ब्राह्मणों ने मुस्लिमों को अपनी बेटी दे रखी है और दलित पिछडों को मुस्लिम से डरा रहे हैं।
और कोई जोक नहीं मिला।
और कोई जोक नहीं मिला।
Varsha Smarty जैसा माहोल उत्तर प्रदेश में बन रहा है।अगर कुछ देश के गद्दार लोग ऐसे माहोल में नफरत फैलाने की कोशिश करे या लोगो को लड़वाए। तो समज लेना यह सबअम्बेडकरवाद बनाम मनुवाद के मुद्दे को दवाने के लिए किया जा रहा है।तब आप सब क्या करेंगे?...हिन्दू - मुस्लिम का मुद्दा मत बन्ने देना।
Niraj Pratap Singh इस देश के दलित पिछड़े और मुस्लिम इतने बेवकूफ नहीं हैं महोदय,,,,,,,,, हाँ कुछ लालची लोग है जो चंद चाँदी के सिक्कों के खातिर अपनी माँ बाहन को भी बेच सकते हैं
Bheemprakash Gaikwad TV सेट को इडियट बाॅक्स क्यों कहा जाता है , ये अब धिरे धिरे मेरे समझ में आ रहा है. ये समझ आने के लिए तकरीबन 30 साल लग गये. इस से मेरे level of idiocy का अंदाज आप खुद्द लगा सकते हो. वैसे पिछले एक दशक से हमारे यहां सिर्फ News channels देखे जाते है. No en...See More
Bipin Chandra दिल्ली में कौवे का रोटी लेकर उड़ना भी खबर बन जाता है और देश के पूर्वोत्तर की बड़ी से बड़ी खबरों का अता पता नहीं होता. ये तो दिल्ली की मीडिया और पत्रकारों ने ही पैमाने तय किए हैं. आप भी उन्हीं में से रहे हैं. अब झेलिए इस सच को.
Ravi Kumar हिन्दू मुसलमान के मुद्दे को चमकाकर प्राइवेट सेक्टर में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे से भटकाने में लगे हैँ ये बामन। असली डिबेट का मुद्दा आरक्षण है। अपने भाईयों को प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण का लाभ लेने की मांग करो और अपने देशभक्त होने का प्रमाण दो। कब तक दलितों, पिछडों का हक छीनोगे? अपने ही देश में उन्हें बेचारा बना के रखा है क्या यही है तुम बामनों की देशभक्ति की परिभाषा?
Arvind Pande शर्म आ रही है क्या जे एन यु का नाम लिखने में बंडल
ओह अब समझा मुफ्त की फेलोशिप लेने तुम भी वही होना।
ओह अब समझा मुफ्त की फेलोशिप लेने तुम भी वही होना।
कुमार नीतू दानव अब भारतीय मीडिया तो कोठे के वेश्या से भी नीचे गिरी हुई है कम से कम वेश्या अपने तन को नीलाम करती है जमीऱ को नही वही भारतीय मीडिया तो अपने स्वार्थ के लिए जमीऱ तो क्या अपनी माँ बहन को भी बेच सकती है
Mahendra Yadav और, मीडिया के इस काम को उसे बिकाऊ मीडिया कहकर हल्का कर दिया जाता है। मेरी स्पष्ट राय है कि मीडिया यह काम किसी पैसे के लालाच में या अडानी अंबानी या संघ के दबाव में नहीं करता। उसकी खुद की प्रवृत्ति (मालिकों की भी और कर्मचारियों की भी) यही कार्य करने की है।
Vinod Kumar बिल्कुल सही. जाति भावना किसी संगठन से औपचारिक जुडाव की जरूरत खतम कर देती है. वो मानसिक रोग ही स्वयम मे एक मजबूत संगठन है.
Arvind Pande JNU में लगे भारत विरोधी नारे go india go
पाकिस्तान जिंदाबाद और भी बहुत कुछ..................
"हनुमनथप्पा हम शर्मिन्दा है,देश के दुश्मन जिंदा है"
पाकिस्तान जिंदाबाद और भी बहुत कुछ..................
"हनुमनथप्पा हम शर्मिन्दा है,देश के दुश्मन जिंदा है"
Sonu Mansoori इसको पवित्र धागा के बीच का आपसी लड़ाई भी नही कहा जा सकता है ये सिर्फ झूठा बॉक्सिंग मैच है
Narayan Lokade Kal Z news dekh ke khoon khyul raha tha.
Ye log yahi karne vale hai
Ye log yahi karne vale hai

































































No comments:
Post a Comment