Monday, February 22, 2016

कुछ दिनों से टी.वी. के समाचार चैनल्स ''देशभक्ति पुराण'' की रचना कर रहे हैं और वाचन भी कर रहे हैं। देश को बता रहे हैं कि देशभक्ति क्या है। देशभक्ति किसे कहते हैं और देशद्रोह के लक्षण क्या हैं। देशभक्ति पुराण की रचना कुछ न्यूज चैनल्स स्वप्रेरित होकर कर रहे हैं अथवा किसी के इशारे पर कर रहे हैं, यह रहस्य है और कह सकते हैं- ''यह रहस्य जाने कोऊ-कोऊ'' किसी का एजेंडा पूरा करने अपना सहयोग दे रहे हों तो आश्चर्य नहीं- ''झनि आश्चर्य करव कोई- क्योंकि सामंतकाल में भी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तात्कालीन मीडिया भरपूर सहयोग देता रहा।

   
अमलेन्दु उपाध्याय
February 22 at 10:35am
 
कुछ दिनों से टी.वी. के समाचार चैनल्स ''देशभक्ति पुराण'' की रचना कर रहे हैं और वाचन भी कर रहे हैं। देश को बता रहे हैं कि देशभक्ति क्या है। देशभक्ति किसे कहते हैं और देशद्रोह के लक्षण क्या हैं। देशभक्ति पुराण की रचना कुछ न्यूज चैनल्स स्वप्रेरित होकर कर रहे हैं अथवा किसी के इशारे पर कर रहे हैं, यह रहस्य है और कह सकते हैं- ''यह रहस्य जाने कोऊ-कोऊ'' किसी का एजेंडा पूरा करने अपना सहयोग दे रहे हों तो आश्चर्य नहीं- ''झनि आश्चर्य करव कोई- क्योंकि सामंतकाल में भी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तात्कालीन मीडिया भरपूर सहयोग देता रहा। 
http://www.deshbandhu.co.in/article/5733/10/330#.VsqKKpx97IU
#UmarKhalid
#CongressBurningHaryana
#JatQuotaStir
#TheNextGalaxy
#Pampore
Jats
Soni Sori

No comments:

Post a Comment