Friday, February 5, 2016

लेकिन तब ज़रूर याद करना कि किस तरह प्यार और संगीत को जलाते रहे हथियारबन्द हत्यारों के गिरोह और किस तरह भुखमरी और युद्धों और पागलपन और आत्महत्याओं के बीच नये-नये सिद्धान्त जनमते रहे विवेक को दफ़नाते हुए नयी-नयी सनक भरी विलासिताओं के साथ।

बेशक थकान और उदासी भरे दिन
आयेंगे अपनी पूरी ताक़त के साथ
तुम पर हल्ला बोलने और
थोड़ा जी लेने की चाहत भी
थोड़ा और, थोड़ा और जी लेने के लिए लुभायेगी,
लेकिन तब ज़रूर याद करना कि किस तरह
प्यार और संगीत को जलाते रहे
हथियारबन्द हत्यारों के गिरोह
और किस तरह भुखमरी और युद्धों और
पागलपन और आत्महत्याओं के बीच
नये-नये सिद्धान्त जनमते रहे
विवेक को दफ़नाते हुए
नयी-नयी सनक भरी विलासिताओं के साथ।
याद रखना फ़िलिस्तीन और इराक़ को
और लातिन अमेरिकी लोगों के
जीवन और जंगलों के महाविनाश को,
याद रखना सब कुछ राख कर देने वाली आग
और सबकुछ रातो रात बहा ले जाने वाली
बारिश को,
धरती में दबे खनिजों की शक्ति को,
गुमसुम उदास अपने देश के पहाड़ों के
निःश्वासों को,
ज़हर घोल दी गयी नदियों के रुदन को,
समन्दर किनारे की नमकीन उमस को
और प्रतीक्षारत प्यार को।
बेशक थकान और उदासी भरे दिन आयेंगे अपनी पूरी ताक़त के साथ तुम पर हल्ला बोलने और थोड़ा जी लेने की चाहत भी थोड़ा और, थोड़ा और जी लेने के लिए लुभायेगी, लेकिन तब ज़रूर याद करना कि किस तरह प्यार और संगीत को जलाते रहे हथियारबन्द हत्यारों के गिरोह और किस तरह भुखमरी और युद्धों और पागलपन और आत्महत्याओं के बीच नये-…
AHWANMAG.COM

No comments:

Post a Comment