Monday, February 22, 2016

कथित देशभक्तों का कमाल देखो - ये देशभक्त महिलाओं पर तेजाब फेंक रहे हैं देशभक्तों ने आदिवासी महिला सोनी सोरी से कहा कि अभी तो सिर्फ तुम पर फेंक रहे है अगर नहीं मानी तो तुम्हारी बेटी के साथ भी ऐसा ही करेंगे पति को तो गंवा चुकी हो अब बेटी से भी जल्द हाथ धो बैठोगी आदिवासियों के हक़ लिए लड़ना छोड़ दो बस्तर छोड़ कर चली जाओ आईजी कल्लूरी, पुलिस और प्रशाशन के खिलाफ बोलना छोड़ दो जिसे हम नक्सलवादी कहते हैं उसे तुम भी नक्सलवादी कहो मान लो की बस्तर पूरा उद्योगपतियों का है मान लो की बस्तर के सभी आदिवासी नक्सलवादी हैं नहीं तो तुम सब इसी तरह धीरे-धीरे ख़त्म कर दिए जाओगे

Rajan Kumar
February 22 at 2:43pm
 
कथित देशभक्तों का कमाल देखो -
ये देशभक्त महिलाओं पर तेजाब फेंक रहे हैं
देशभक्तों ने आदिवासी महिला सोनी सोरी से कहा कि अभी तो सिर्फ तुम पर फेंक रहे है
अगर नहीं मानी तो तुम्हारी बेटी के साथ भी ऐसा ही करेंगे
पति को तो गंवा चुकी हो अब बेटी से भी जल्द हाथ धो बैठोगी
आदिवासियों के हक़ लिए लड़ना छोड़ दो
बस्तर छोड़ कर चली जाओ
आईजी कल्लूरी, पुलिस और प्रशाशन के खिलाफ बोलना छोड़ दो
जिसे हम नक्सलवादी कहते हैं उसे तुम भी नक्सलवादी कहो
मान लो की बस्तर पूरा उद्योगपतियों का है
मान लो की बस्तर के सभी आदिवासी नक्सलवादी हैं
नहीं तो तुम सब इसी तरह धीरे-धीरे ख़त्म कर दिए जाओगे
Profile Pictures

No comments:

Post a Comment