रोहित वेमुला के खौफ से बचने के लिए RSS को अब एक अदद मुसलमान की तलाश है. उस मुसलमान को लाने की सुपारी ब्राह्मणवादी मीडिया ने उठा ली है. सामने मुसलमान न हो तो RSS का आधा दम यूं ही निकल जाता है. सामने दुश्मन के तौर पर मुसलमान न हो तो RSS का बिहार कांड हो जाता है.
No comments:
Post a Comment