बिहार में जंगलराज की एक बेहद खौफनाक तस्वीर.
50 गुंडे एक निहत्थे को लात घूंसे से मार रहे हैं. लगभग 250 पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े होकर देख रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली चश्मदीद गवाह हैं. बिहार में यह जगह भारतीय संसद से एक किलोमीटर दूर है. प्रधानमंत्री कार्यालय डेढ़ किलोमीटर दूर है. 300 मीटर दूर सेना का कैंप है. बिहार में यह सब न्यायालय के अंदर हुआ है.
राष्ट्रपति शासन लगा दें?
ओ राजनाथ जी, जरा निकालिए तो संविधान और लगाईए बिहार पर धारा 356!
No comments:
Post a Comment