Dilip C Mandal
आपको मारने के लिए वे आपका समर्थन भी कर सकते हैं!
अब जबकि ब्राह्मणवादी मीडिया पर रोहित वेमुला को लेकर चल रहे आंदोलन की खबर आ गई है, चैनल दिखाने लगे हैं, तो खोजिए कि उसमें रोहित वेमुला कहां है, बंदारू दत्तात्रेय और मनुस्मृति ईरानी, अप्पा राव और आलोक पांडे के अपराध कहां हैं, शिक्षा जगत से ब्राह्मणवादी दबदबा मिटाने की बात कहां है, SC, ST, OBC के रिजर्वेशन के खाली रखे गए हजारों पदों को भरने की बात कहां है? रोहित एक्ट की बात कहां है?
द्रोणाचार्यों के अंत की बात मीडिया में कहां है, जिसे लेकर सारा आंदोलन शुरू हुआ.
ब्राह्मणवादी मीडिया को एजेंडा सेट न करने दें. वे आपका समर्थन करके आपको खत्म कर देंगे.
याद रहे कि यह लड़ाई रोहित वेमुलाओं को बचाने की है.



No comments:
Post a Comment