Tuesday, February 16, 2016

Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna February 15 at 6:17pm · " ऐ चारागर मना मेरे तेग़ आज़मा की ख़ैर अब दर्दे सर की फ़िक़्र न कर दर्दे सर गया । " अर्थात - सरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर नुस्ख़ा यह है कि सर ही धड़ से अलग कर दो । क्या खूब , कि विश्वविद्यालय में कुछ ने कुछ अनुचित नारे लगाये , तो विश्वविद्यालय को ही समाप्त कर दो । मुझे अपने छुटपन में सुनी गढ़वाली कहावत आज कितनी सामयिक प्रतीत हो रही है कि - गाळी दिन्यान मनखी नी मरदा , ताता पाणी न कूड़ा नी फुकेंदा । ( गाली देने से मनुष्य नहीं मरा करते , और खौलते पानी से मकान नहीं जलते )। अस्तु , तनूरेव तन्वो अस्तु भेषजम् । शरीर ही शरीर की दवा है , न कि शरीरोच्छेद । - ऋग्वेद । मैं देशविरोधी नारे लगाने वालों की तीव्र भर्त्सना करता हूँ , लेकिन देशद्रोही उन्हें मानता हूँ , जो गला फाड़-, फाड़ कर भारत माता की जय जानबूझ कर इस आक्रामक अंदाज़ में बोलते हैं , कि भारत माता की जय होने की बजाय उत्तरोत्तर क्षय होती जाती है । मैं अपने देश समेत सभी देशों की जय चाहता हूँ , और चाहता रहूंगा । मैंने अपने पुराणों में यही पढ़ा है कि , स्वदेशे भुवनत्रयम् । यह धरती ही क्या ब्रह्माण्ड के तीनों लोक मेरा स्वदेश हैं ।


" ऐ चारागर मना मेरे तेग़ आज़मा की ख़ैर
अब दर्दे सर की फ़िक़्र न कर दर्दे सर गया । " 
अर्थात - सरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर नुस्ख़ा यह है कि सर ही धड़ से अलग कर दो । क्या खूब , कि विश्वविद्यालय में कुछ ने कुछ अनुचित नारे लगाये , तो विश्वविद्यालय को ही समाप्त कर दो । मुझे अपने छुटपन में सुनी गढ़वाली कहावत आज कितनी सामयिक प्रतीत हो रही है कि - गाळी दिन्यान मनखी नी मरदा , ताता पाणी न कूड़ा नी फुकेंदा । ( गाली देने से मनुष्य नहीं मरा करते , और खौलते पानी से मकान नहीं जलते )। अस्तु , तनूरेव तन्वो अस्तु भेषजम् । शरीर ही शरीर की दवा है , न कि शरीरोच्छेद । - ऋग्वेद ।
मैं देशविरोधी नारे लगाने वालों की तीव्र भर्त्सना करता हूँ , लेकिन देशद्रोही उन्हें मानता हूँ , जो गला फाड़-, फाड़ कर भारत माता की जय जानबूझ कर इस आक्रामक अंदाज़ में बोलते हैं , कि भारत माता की जय होने की बजाय उत्तरोत्तर क्षय होती जाती है । मैं अपने देश समेत सभी देशों की जय चाहता हूँ , और चाहता रहूंगा । मैंने अपने पुराणों में यही पढ़ा है कि , स्वदेशे भुवनत्रयम् । यह धरती ही क्या ब्रह्माण्ड के तीनों लोक मेरा स्वदेश हैं ।
Comments
रविन्द्र देवतला आपकी टिप्पणी का बेसब्री से इंतज़ार था इस मुद्दे पर 
Nandaballabh Bhatt Duvidha me hu kya pratikriya du etna hi kehunga ki "shok sammelan me veer rash ki kavita padna thik nhi" , academic institute ke campus me academic discussion ho samajh aata hai pr appatijanak harkat ho samajh se pre hai
Vinay Shah ....फेसबुक की वर्चुअल दुनिया में भी रिश्ते बनते हैं...बेशब्र इंतजार था इस पोस्ट का...शुक्रिया.. आपने बेहतर तरीके से समझा दिया है... उम्मीद है अब इस पोस्ट पर फिजूल के तर्क कुतर्क नही होंगे
Namrata Semwal Good evening BHAI SAHAB.
like ur views
Vijay Saklani कभी कभी पार्टी के बैनर और झंडे से ऊपर भी सोचना चाहिए आदमी को। कभी कभी पार्टी का चस्मा उतार कर भी चीजो को देखने की आदत डालो भेजी
Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna वही तो किया
Vijay Saklani आप भी अंधभक्त निकले। चाहे कांग्रेस के ही सही। मगर आप एक फॉलोवर से ज्यादा कुछ नहीं हो।
Palash Biswas
Write a reply...
Nandaballabh Bhatt Nathu Ram Godse mahatma Gandhi ka virodhi tha usne ne to Gandh ji ko ek bar mara lekin Gandhi ji ke samarthak unka naam japkr roj unki aatma ki hatya kr rhe hai
LikeReply3February 15 at 6:52pmEdited
Vijayaprakash Dangwal जब से याद है हमने भारत माता की जय भी बोली, वन्दे मातरम् भी बोला। यह कभी नहीं सोचा था कि इस देश में यह सब साम्प्रदायिकता माना जायेगा। मैने नेहरू जी से इंदिरा जी तक के राज में पढ़ाई की। उसके बाद आज तक स्कूल अध्यापक के रूप में बच्चों से भी जोर सोर से यही नारे लगवा रहा हूं क्या हम भी अब साम्प्रदायिक कहलायेंगे खास कर तथाकथित सेक्युलरों की नजर मे ?
Praveen Semwal पपु का असली चेहरा सामने आया। अपने आका हाफिज सईद का पैगाम सुनकर पपु दौड़ा चला आया JNU में। कांग्रेस का हाथ।। आतंकियों और देशद्रोहियो के साथ।।
मनीष मैंदौला भाजपा को राहुल गांधी के सलाहकारो को सार्वजनिक मंच पे शॉल ओढा के सम्मानित करना चईये wink emoticon
Vipul Painuli "सधे हुये अन्दाज में एक विचारधारा का बचाव....!"
आप धन्य हैं...!!!"
मेरा शास्त्र सम्मत विचार है कि "जननी जन्म् भूमिश्चा, स्वर्गादपि्गरियसी"॥
Keshav Bhatt वाह क्या शॉट मारा.....
Obaid Nasir "Ultra nationalism is the last resort of rascals" an English kahawat
Praveen Semwal #Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna धन्य हैं आप ,कोंग्रेस पर्टी के प्रति जो समर्पण भाऊ हैं वो काबिले तारीफ है ,ये आप के बिचार हो सकते हैं ठीक है लेकिन जो देश के खिलाप जायेगा उस का सर भारत माता के चरणों में चाहे फिर चाहे वो कोई भी हो ,जहाँ तक कोंग्रेस पार्टी...See More
LikeReply3February 15 at 8:25pmEdited
Ashish Shukla माफी चाहूँगा राजीव जी से पर अगर भारतमाता की जय बोलने से किसी को बुरा लगता है तो शायद उसे अपनी माँ की इज़्ज़त करनी नहीं आती। और जिसे इस नारे से चिढ़ हो वो क्या है ये सोचने का विषय होना चाहिए।
ये बात सही है कि किसी भी देश को मुर्दाबाद कहना गलत होगा पर अपने ...See More
Praveen Semwal हर घर मे घुस के मारेंगे,
जिस घर से अफजल निकलेगा।
हिन्द को पाक करने को,...See More
LikeReply3February 15 at 8:29pmEdited
Praveen Semwal कोर्ट के बाहर कन्हैया के समर्थकों की पिटाई देखकर पता चलता है कि....जनता के न्याय करने की स्पीड, कोर्ट के न्याय करने की स्पीड से कितनी ज्यादा तेज है!!
Anil Tiwari मय्यस्सर ना हो जिस खेत से दहकान को रोटी
उस खेत के हर गोशाए गुंदम को जला दो
जो विश्वविद्यालय राष्ट्रभक्ति का पहला सबक ना सिखा सके उसे जला के खाक में मिला देना चाहिए।
Ravi Bagoti क्या लिख डाला दद्दा.....
मस्त....
Samay Saraswat दिल्ली के BJP विधायक ओ पी शर्मा और बदनाम गली के लुच्चो लफंगों में एक समानता हे! बताऊ?
दोनों सरेआम गुंडा गिर्दी करते हे, दोनो पुलिस से नहीं डरते और दोनों सभ्य लोगो/पढ़े लिखे लोगो को परेशान करते हे...!!
Ravi Bagoti Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna ददा अब जल्दी ही आप भी श्रेणी पाने वाले हो देशद्रोही की।
जल्दी से अपनी प्रोफाइल को तिरंगे से बदल डालो...
दो चार चिन्हित और घोषित देशद्रोही की जमकर कुटान कर डालो... टाटा और अम्बानी की फोटोशॉप वाली फ़ोटो डाल दो जिसमें उन्होंने JNU के विद्यार्थियों(देशद्रोहियों) को नौकरी ना देने को कहा है।...See More
LikeReply218 hrsEdited
Praveen Semwal बहुत अच्छे शर्मा जी
LikeReply217 hrs
LikeReply217 hrs
Anil Kanhaua बहुत खूब !
LikeReply6 hrs

No comments:

Post a Comment