जब तक बाबा साहेब आंबेडकर का नाम रहेगा, तब तक आरक्षण खत्म नहीं हो पाएगा..... और इसके मद्देनजर, आरक्षण मुक्त अच्छे दिनों की तैयारी में RSS की सरकार ने कलेक्टेड वर्क्स ऑफ डॉ. बी. आर. आंबेडकर से 11 किताबें हटा दीं, जिनमें एनिहिलेशन ऑफ कास्ट और रिडल्स इन हिंदुइज्म शामिल है... अगरबत्ती दिखाकर और फूल माला चढ़ाकर भी किसी को मारा जा सकता है. कम से कम मोदी सरकार का तो यही मानना है.























No comments:
Post a Comment