JNU की लड़ाई में अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के छात्र-छात्राओं ने 18 फरवरी की सायं राहुल सांकृत्यायन केंद्रीय पुस्तकालय के सामने जेएनयू की ही तर्ज़ पर ''खुली कक्षा'' का आयोजन किया। इसमें तमाम सारे विद्यार्थियों के अलावा स्त्री अध्ययन विभाग की प्रभारी अध्यक्ष डॉ. Supriya Pathak, बौद्ध अध्ययन केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ Surjeet Kumar Singh और दूरस्थ शिक्षा केंद्र के डॉ संदीप मधुकर सपकाळे ने अपनी बातें रखीं। विश्वविद्यालय में चल रही एक कार्यशाला में व्यस्त होने के कारण मैं सबसे अंत में इस ''खुली कक्षा'' में पहुँचा और अपनी बातें रखीं। वहाँ सबने मिलकर यही संकल्प लिया कि हम न सिर्फ जेएनयू के मूल्यों को बचाएंगे बल्कि हर संस्थान को जेएनयू जैसा बनाएँगे। इस आयोजन के लिएYaduvansh Pranaya, Naresh Gautam, Narendra Diwakar, Rohit Kumar,Rakesh Chillie और Disent Kumar Sahu समेत सभी छात्र-छात्राएँ बधाई के पात्र हैं..
No comments:
Post a Comment