Saturday, August 13, 2016

सुनों गोबर गणेशों , मुद्दा गाय तो रिजल्ट गोबर !!


Bhanwar Meghwanshi 
सुनों गोबर गणेशों ,
मुद्दा गाय तो रिजल्ट गोबर !!
चलो अच्छा ही हुआ। देर सवेर ही सही। राजस्थान की कांग्रेस ने भी चुनावी वैतरणी पार करने के लिए गाय की पूंछ थाम ली। गाय बचाने के लिए पैदल मार्च निकाल कर आप लोगों ने साबित कर दिया कि वाकई यह गांधी की कांग्रेस ही है। शुक्रिया दोस्तों ।
कभी इस तरह दलित आदिवासी और मुसलमानों के कत्लेआम के वक़्त भी सड़कों पर उतरियेगा ।
न्यू गऊ भक्तों तुमसे नहीं हो पायेगा जो संघी ,कुसंघी और मुसंघी कर लेते है।
वैसे भी राजस्थान में कांग्रेस ने अपने आपको एक दो जातियों की महासभा ही बना रखा है। प्रदेश कांग्रेस ,महिला कांग्रेस और युथ कांग्रेस में गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष है तो नेता प्रतिपक्ष और उपनेता जाट।
एक सुझाव है -इसे प्रदेश कांग्रेस कहने के बजाय " जाट गुजर महासभा " कहने का आनंद क्यों ना लिया जाए !
मुझे लगता है कि जब जब भी मुद्दा गाय होगी उसका रिजल्ट गोबर ही होगा। क्योंकि गाय को मुद्दा बना कर उसे मजाक और नफरत की चीज़ नहीं बनाया जाना चाहिए।
इंसान की गरिमा को इतना मत गिराओ कि पशु पूज्य हो जाये और मनुष्य वध्य ।
वैसे भी यह जवाहर लाल नेहरू जैसे वैज्ञानिक सोच रखने वाले लोगों की कांग्रेस तो है नहीं ,अब तो यह बीजेपी की ही बी टीम बनती जा रही है।
कहीं तीसरा विकल्प नहीं तलाशना पड़े राजस्थान की जनता को ?

No comments:

Post a Comment