Janvadi Lekhak Sangh India
आज पंकज सिंह को याद करते हुए जलेस, प्रलेस, जसम, जनहस्तक्षेप, शब्दांकन और प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया की ओर से प्रेस क्लब, रफ़ी मार्ग, नयी दिल्ली में एक श्रद्धांजलि सभा हुई. लगभग 100 लोगों की उपस्थिति में विश्वनाथ त्रिपाठी, डॉ. अनूप सराया, मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, आनंद स्वरूप वर्मा, सुरेश सलिल, मंगलेश डबराल, अली जावेद, अशोक भौमिक, कृष्ण कल्पित, रेखा अवस्थी, शिवमंगल सिद्धान्तकर, जोसेफ़, आनंद सहाय, इब्बार रब्बी, ईश मिश्रा, नीलाभ आदि ने अपनी बातें रखीं. सभा में सविता सिंह भी लगातार मौजूद थीं. रोहतक से शुभा और मनमोहन आये थे. कुलदीप कुमार, पार्थ चटर्जी और कई अन्य बौद्धिक-साहित्यिक मित्रों के अलावा बड़ी संख्या में युवा रचनाकार--बजरंग बिहारी तिवारी, शम्भू यादव, वन्दना राग, अल्पना मिश्र, गीता श्री, रामनरेश राम, संजय जोशी, सत्यानन्द निरुपम, अशोक कुमार पाण्डेय, भरत तिवारी आदि--आये हुए थे. वक्ताओ ने पंकज सिंह के व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं पर बात की. कई लोगों ने कहा कि उनकी कविता पर भी अलग से बात होनी चाहिए. उसके लिए एक और आयोजन किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जलाली ने की और संचालन प्रेस क्लब के सचिव नदीम काज़मी ने किया.
No comments:
Post a Comment