Kailash Pandey added 5 new photos.
नैनीसार (अल्मोड़ा) में आंदोलनकारी साथियो पर हुए हमले के विरोध में आज लालकुआँ (नैनीताल) तहसील परिसर में भाकपा(माले) द्वारा प्रदर्शन व सभा की गयी। सभा के पश्चात उत्तराखण्ड के राज्यपाल से नैनीसार में पी. सी. तिवारी व रेखा धस्माना पर हमले के जिम्मेदार सभी लोगों की गिरफ़्तारी, घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करने, नैनीसार के आंदोलनकारियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने, जिंदल समूह को स्कूल बनाने के नाम पर दी गयी जमीन का पट्टा रद्द कर भूमि को ग्राम-पंचायत के नाम पर दर्ज करने, जिंदल समूह पर सैकड़ों हरे-भरे पेड़ काटने के लिए वन कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने तथा 1893 के शासनादेश को रद्द करने के बाद मुक्त हुई भूमि को ग्राम पंचायतों के खाते में दर्ज कर पंचायतों को उसके प्रबंध और वितरण का अधिकार देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गयी।
No comments:
Post a Comment