जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर खबरों में है। आरोप है कि जेएनयू में मंगलवार को कुछ छात्रों ने संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी के मौके पर देश विरोधी नारे लगाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे। आरोप है कि विरोध कर रहे छात्रों ने गो बैक इंडिया, कश्मीर की आजादी तक जंग रहेगी, भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी, जैसे नारे लगाए।....
यदि ऐसा हुआ है तो निंदनीय है और "भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी", जैसे नारे लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
.... लेकिन इन नारों पर ऐतराज करने वाले कौन हैं? आतंकी संगठन बोडो के सहयोगी और कश्मीर में जिनकी सरकार में लगातार पाकिस्तानी झंडे फहराए गए!!! ऐसे नारे तो भाजपा-पीडीपी की सरकार के कार्यकाल में कश्मीर में रोज़ लगते थे।
... एक अन्य महत्वपूर्ण बात। जेएनयू से सिर्फ वामपंथी ही नहीं निकलते, निर्मला सीतारमण और संबित पात्रा जैसे तथाकथित महान राष्ट्रवादी भी निकलते हैं! ईमानदारी और सख्ती के साथ जांच करनी होगी कि ये नारे लगाने वाले इसी धारा के छात्र तो नहीं थे?
.... जो मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, जो तिरंगे झंडे का अपमान कर सकते हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम से गद्दारी कर सकते हैं, उन कच्छा-बनियान गिरोह के शाखामृगों से किसी भी प्रकार के देशद्रोह की उम्मीद की जा सकती है।
Against #ShutdownJNU
यदि ऐसा हुआ है तो निंदनीय है और "भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी", जैसे नारे लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
.... लेकिन इन नारों पर ऐतराज करने वाले कौन हैं? आतंकी संगठन बोडो के सहयोगी और कश्मीर में जिनकी सरकार में लगातार पाकिस्तानी झंडे फहराए गए!!! ऐसे नारे तो भाजपा-पीडीपी की सरकार के कार्यकाल में कश्मीर में रोज़ लगते थे।
... एक अन्य महत्वपूर्ण बात। जेएनयू से सिर्फ वामपंथी ही नहीं निकलते, निर्मला सीतारमण और संबित पात्रा जैसे तथाकथित महान राष्ट्रवादी भी निकलते हैं! ईमानदारी और सख्ती के साथ जांच करनी होगी कि ये नारे लगाने वाले इसी धारा के छात्र तो नहीं थे?
.... जो मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, जो तिरंगे झंडे का अपमान कर सकते हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम से गद्दारी कर सकते हैं, उन कच्छा-बनियान गिरोह के शाखामृगों से किसी भी प्रकार के देशद्रोह की उम्मीद की जा सकती है।
Against #ShutdownJNU
Comments

No comments:
Post a Comment