Thursday, February 11, 2016

... जो मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, जो तिरंगे झंडे का अपमान कर सकते हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम से गद्दारी कर सकते हैं, उन कच्छा-बनियान गिरोह के शाखामृगों से किसी भी प्रकार के देशद्रोह की उम्मीद की जा सकती है। Against ‪#‎ShutdownJNU‬


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर खबरों में है। आरोप है कि जेएनयू में मंगलवार को कुछ छात्रों ने संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी के मौके पर देश विरोधी नारे लगाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे। आरोप है कि विरोध कर रहे छात्रों ने गो बैक इंडिया, कश्मीर की आजादी तक जंग रहेगी, भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी, जैसे नारे लगाए।....
यदि ऐसा हुआ है तो निंदनीय है और "भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी", जैसे नारे लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
.... लेकिन इन नारों पर ऐतराज करने वाले कौन हैं? आतंकी संगठन बोडो के सहयोगी और कश्मीर में जिनकी सरकार में लगातार पाकिस्तानी झंडे फहराए गए!!! ऐसे नारे तो भाजपा-पीडीपी की सरकार के कार्यकाल में कश्मीर में रोज़ लगते थे।
... एक अन्य महत्वपूर्ण बात। जेएनयू से सिर्फ वामपंथी ही नहीं निकलते, निर्मला सीतारमण और संबित पात्रा जैसे तथाकथित महान राष्ट्रवादी भी निकलते हैं! ईमानदारी और सख्ती के साथ जांच करनी होगी कि ये नारे लगाने वाले इसी धारा के छात्र तो नहीं थे?
.... जो मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, जो तिरंगे झंडे का अपमान कर सकते हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम से गद्दारी कर सकते हैं, उन कच्छा-बनियान गिरोह के शाखामृगों से किसी भी प्रकार के देशद्रोह की उम्मीद की जा सकती है।
Against ‪#‎ShutdownJNU‬


Comments
Farrah Shakeb भैया, बेहतरीन लिखा है..
जेएनयू में बवाल का आधार एक वीडियो क्लिप है. इसकी जांच होनी चाहिए. हेराफेरी के दौर में पहली नजर में सच जान लेना बेहद मुश्किल हो चला है. कश्मीर की आज़ादी पर बात और बहस का सिलसिला चल सकता है, अफजल की फांसी पर सबके अलग विचार भी हो ...See More
LikeReply410 hrs
अमलेन्दु उपाध्याय निश्चित तौर पर।
LikeReply10 hrs
प्रियंका सिंह ये विडिओ फेक लग रहा है
LikeReply210 hrs
Palash Biswas
Write a reply...
Maheruddin Khan आलकल फेसबुक पर फर्जी पोस्ट्स की भरमार हो रही है। एक पोस्ट लव जिहाद की है जो फर्जी लगती है। एक पोस्ट में मुसलमान मुसलमानों को गरिया रहा है और एक अन्य पोस्ट में फर्जी फोटो लगा कर एक नेता को बदनाम किया जा रहा है। संघियों का एक विभाग है डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ,यहां से यह सब खुराफात की जाती है। जेएनयू का जो वीडिओ जारी हो रहा है यह इन्ही करतूत लगता है।
LikeReply210 hrs
Ramgopal Choudhary Indian Government should start SWACHHTA Abhiyan in JNU which has became biggest hub of Anti-National elements. Pakistan Zindabad and Bharat Ki barbadi tak jung karenge type slogans should not be tolerated in campus of an Indian University that too in N...See More
LikeReply7 hrs
Arvind Ram Kumar Shukla उपाध्याय जी राजनीति करना बंद कीजिए.... निंदा करनी है तो निंदा कीजिए... हर बात को गलत रुख देना कैसे सही कहा जा सकता है... अगर खुन्नस है तो खुले आम लिखिए संघियों ने या फिर बीजेपी वालों ने किया... नहीं तो खुद सोचिए कि कथित बुद्धिजीवी बनने के लिए कुछ भी लिखना कितना जायज है...
LikeReply26 hrs
Gopal Chandra Jha आजकल बहुत अच्छा चल रहा है खुद कीजये और जब फसने लगिए तो दुसरो पर आरोप लगा दीजिये। अरे भैया ओ कोई भी है चाहे कोई भी पर उसे इसकी इजाजत नही है उसे तुरन्त इसकी सजा मिलनी चाहिए बिना किन्तु परन्तु के
LikeReply6 hrs
Gopal Chandra Jha और एक बात अफजल को फाँसी की सजा कोई मोदी,मनमोहन या किसी और ने नही सुप्रीम कोर्ट ने दी है आप अभीव्यक्ति ने नाम पर नंगा नही नाच सकते।
LikeReply6 hrs
Udayvir Singh ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर ये वीडियो है। चार भागों मे। डाउ लोड कर सको तो कापी कर के सब को भेज दो।

अगर डाउनलोड हो जाए तो।
LikeReply6 hrs
Rajendra Singh Parashar उपाध्याय जी,
जे.एन.यू. में जो नारे बोले गए क्या उन पर ABVP को ही ऐतराज है आपको नहीं? इन नारों पर किस भारतीय को ऐतराज नहीं होगा? राष्ट्र विरोधी गतिविधि को भी आप राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं। क्या अफज़ल गुरू को फाँसी नहीं लगनी चाहिए थी? क्या इन छात्रों...See More
LikeReply16 hrs
अमलेन्दु उपाध्याय नकली राष्ट्रभक्त चूहे भी खायेंगे और देश भक्ति का गीत भी गायेंगे!!!…https://t.co/SKd3hex5px https://t.co/MR2SbKz2m3
LikeReply6 hrs
Shishir Kumar अमलेन्दु जी अपनी बुद्धिमत्ता का दिवाला क्यू पीट रहे हो . बच्चा तुम्हारे घर पैदा हो तो हाथ पडोसी का बता रहे हो .
ये माना कि बेबाक लिखते हो परन्तु बेबाकी में भी दिमाग का सटक जाना सही नहीँ . कहीँ ऐसा ना हो कि लोग सठियाया हुआ घोषित कर दें और तुम गीली धोती लिये घूमते रहो .
LikeReply2 hrs

No comments:

Post a Comment