Thursday, February 11, 2016

Ujjwal Bhattacharya February 10 at 8:59pm · मैं 33 साल तक नौकरी करता रहा. सिर्फ़ इसलिये कि बैंक डकैती में ज़्यादा जोखिम था. अब देख रहा हूं कि कितना बड़ा बेवकूफ़ था मैं ! अरे, दो-तीन सौ करोड़ कर्ज़ ले लेना चाहिये था. ज़िंदगी आराम से कट जाती और इज़्ज़त भी होती.


मैं 33 साल तक नौकरी करता रहा. सिर्फ़ इसलिये कि बैंक डकैती में ज़्यादा जोखिम था.
अब देख रहा हूं कि कितना बड़ा बेवकूफ़ था मैं ! अरे, दो-तीन सौ करोड़ कर्ज़ ले लेना चाहिये था. ज़िंदगी आराम से कट जाती और इज़्ज़त भी होती.

No comments:

Post a Comment