छी न्यूज़ को कल शाम रंगे हाथों पकड़ा .उमर ख़ालिद ने अपने इतवार के भाषण में अफ़सोस जाहिर किया था कि उसने ख़ुद को कभी मुसलमान नहीं समझा , और मीडिया वाले पिछले कुछ दिनों से उसे लगातार एक मुसलमान की तरह पेश करने में लगे हैं.
छी न्यूज़ ने इस वक्तव्य की यह व्याख्या की कि अब वह मुस्लिम कार्ड खेल रहा है . सोमवार शाम पांच बजे 'ताल ठोंक के' मैंने रोहित सरदाना को बताया कि यह तो सीधे-सीधे वक्तव्य को उलट देने और साम्प्रदायिक मोड़ देने का मामला है . यह फर्जी वीडियो चलाने जितना ही संगीन है .
सरदाना को कोई जवाब नहीं सूझा तो कहने लगा कि ख़ालिद के पिता ने ऐसी बात कही थी. यानी तुमने नहीं तो तुम्हारे पिता ने पानी जूठा किया होगा!
कुछ न्यूज़ चैनलों ने पतन की सारी सीमाएं पार कर लीं हैं.
यह सब से खतरनाक किस्म का देशद्रोह है . देश में राजनीतिक आग लगाने के लिए झूठ को सच की तरह पेश करना .
समय आ गया है कि देशद्रोह के क़ानून में ऐसे अपराधों के लिए जगह बनाने की मांग की जाए.
छी न्यूज़ ने इस वक्तव्य की यह व्याख्या की कि अब वह मुस्लिम कार्ड खेल रहा है . सोमवार शाम पांच बजे 'ताल ठोंक के' मैंने रोहित सरदाना को बताया कि यह तो सीधे-सीधे वक्तव्य को उलट देने और साम्प्रदायिक मोड़ देने का मामला है . यह फर्जी वीडियो चलाने जितना ही संगीन है .
सरदाना को कोई जवाब नहीं सूझा तो कहने लगा कि ख़ालिद के पिता ने ऐसी बात कही थी. यानी तुमने नहीं तो तुम्हारे पिता ने पानी जूठा किया होगा!
कुछ न्यूज़ चैनलों ने पतन की सारी सीमाएं पार कर लीं हैं.
यह सब से खतरनाक किस्म का देशद्रोह है . देश में राजनीतिक आग लगाने के लिए झूठ को सच की तरह पेश करना .
समय आ गया है कि देशद्रोह के क़ानून में ऐसे अपराधों के लिए जगह बनाने की मांग की जाए.
उनकी साइट पर इस कार्यक्रम का क्लिप ढूंढें नहीं मिल रहा .मिलता तो यहाँ आपके लिए जरूर लगाता ..
No comments:
Post a Comment