Tuesday, February 23, 2016

रोहित की मां ने मुझ से अचानक कहा कि क्या आप मुझे मायावती से मिला सकते हैं। मैंने कहा कि मैं नहीं मिला सकता । उसने आगे कहा कि लगभग सभी दलित नेता आये हैं पर मायावती नहीं आई। हम ने उसे वोट देकर जिताया था। उसके इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं था। शायद आप के पास हो....




आज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने में रोहित वेमुला की मां से मिला और रोहित की आत्महत्या के बारे में अफ़सोस ज़ाहिर किया। बातचीत के दौरान रोहित की मां ने मुझ से अचानक कहा कि क्या आप मुझे मायावती से मिला सकते हैं। मैंने कहा कि मैं नहीं मिला सकता । उसने आगे कहा कि लगभग सभी दलित नेता आये हैं पर मायावती नहीं आई। हम ने उसे वोट देकर जिताया था। उसके इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं था। शायद आप के पास हो....

No comments:

Post a Comment