Tuesday, February 23, 2016

S.r. Darapuri 1 hr · अभी अभी खबर मिली है जे एन यु के देशद्रोह के आरोपी उम्र खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है. वास्तव में यह सब लोग सरकार की ज़्यादती के शिकार हो रहे हैं क्योंकि उन के खिलाफ कोई अपराध बनता ही नहीं है. देश द्रोह के मामले में सुप्रीम कोर्ट यह बार बार स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार अथवा देश विरोधी नारे देश द्रोह नहीं है. फिर भी दिल्ली पुलिस ने फर्जी सीडी के आधार पर देश द्रोह का मुकदमा कायम किया है. इस के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य जे एन यू के छात्रों को फंसाना और दबाना है क्योंकि इन छात्रों ने ही रोहित वेमुला के मामले को प्रमुखता से उठाया था जिस में सरकार बुरी तरह से घिर गयी थी.इसी लिए सरकार ने देशद्रोह का मामला बना कर जे एन यू ही नहीं देश के तमाम विश्व विद्यालयों में भाजपा विरोधी आवाजों को दबाने का षड्यंत्र रचा है. यह लोकतंत्र पर खुला हमला है जिस के विरुद्ध हम सब को मिल कर आवाज़ उठानी होगी.


अभी अभी खबर मिली है जे एन यु के देशद्रोह के आरोपी उम्र खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.
वास्तव में यह सब लोग सरकार की ज़्यादती के शिकार हो रहे हैं क्योंकि उन के खिलाफ कोई अपराध बनता ही नहीं है. देश द्रोह के मामले में सुप्रीम कोर्ट यह बार बार स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार अथवा देश विरोधी नारे देश द्रोह नहीं है. फिर भी दिल्ली पुलिस ने फर्जी सीडी के आधार पर देश द्रोह का मुकदमा कायम किया है. इस के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य जे एन यू के छात्रों को फंसाना और दबाना है क्योंकि इन छात्रों ने ही रोहित वेमुला के मामले को प्रमुखता से उठाया था जिस में सरकार बुरी तरह से घिर गयी थी.इसी लिए सरकार ने देशद्रोह का मामला बना कर जे एन यू ही नहीं देश के तमाम विश्व विद्यालयों में भाजपा विरोधी आवाजों को दबाने का षड्यंत्र रचा है. यह लोकतंत्र पर खुला हमला है जिस के विरुद्ध हम सब को मिल कर आवाज़ उठानी होगी.
Comments
Sudhir Verma Sir ji Kripya Aap Ye Spast Kare Ki Deshdroh Ki Paribhasa kya Hai
LikeReply1 hr
S.r. Darapuri सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब तक कोई हिंसा अथवा हिंसा के लिए उकसाने वाला कोई कृत्य नहीं किया जाता तब तक नारे लगाना कोई अपराध नहीं है.
LikeReply51 hr
Sudhir Verma Iska Matlab Jo JNU me khand Hua, Us par to sabhi ko muh pe Patti baand ke Beth Jana chahiye, Are you really supporting of all these anti-nation Students ??
LikeReply1 hr
S.r. Darapuri अगर कोई अपराध हुआ है तो उसकी सजा देना अदालत का काम है किसी दुसरे का नहीं. जे एन यू के छात्रों का कृत्य अनुशासनहीनता हो सकती है अपराध तो बिलकुल नहीं. इस के लिए विश्वविद्यालय का प्रशासन उन्हें दण्डित कर सकता है पुलिस नहीं. इसी लिए मैं उन छात्रों के साथ मजबूती से खड़ा हूँ.
LikeReply31 hrEdited
Raj Anil Agrawal नारे किसी मनोबल को बढ़ाने के लिए लगाए जाते हैं, देश के विरोध में नारे लगा के किसका मनोबल बढ़ता है..देश प्रेमी का या देश द्रोही का
LikeReply57 mins
Sachin Raj Singh Chauhan I agree sir @अगर कोई अपराध हुआ है तो उसकी सजा देना अदालत का काम है किसी दुसरे का नहीं.
LikeReply47 mins
Sachin Raj Singh Chauhan @ S.r. Darapuri .... slogan against country is not against the fundamental duties
LikeReply44 mins
S.r. Darapuri अपराध की परिभाषा फंडामेंटल डियूटीज़ से नहीं आईपीसी से निर्धारित होती है.
LikeReply223 mins

No comments:

Post a Comment