मोदी को भारी पड़ेगी कन्हैया की गिरफ्तारीः केजरीवाल
जेएनयू में लगे राष्ट्र विरोधी नारों और आतंकी अफजल गुरू की गिरफ्तारी के बाद छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया लाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि मोदी सरकार निर्दोष छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और मोदी सरकार को छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया लाल की गिरफ्तारी भारी पड़ सकती है.
No one supports anti-national forces. But targetting innocent students using that as an excuse will prove v costly to Modi govt
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन कोई नहीं करता है लेकिन जेएनयू मामले के बहाने से मोदी सरकार निर्दोष छात्रों को निशाना बना रही है.
असली गद्दारों के हिमायती संघी संस्थाएँ उन्हें सताने में लगी हैं जो जनतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ते हैं। AISF तो खुला मंच है। वह न संघियों के साथ है, न पाकिस्तान समर्थकों के। वह देशभक्त वामपंथी छात्र। संगठन है। केजरीवाल ने इसीलिए कहा कि मोदी को यह दमन नीति महँगी पड़ेगी!
No comments:
Post a Comment