अन्फ्रेंड रिक्वेस्ट
-------------------
मैं तंग आकर अथवा मज़बूर होकर निम्न कारणों , अथवा इनमे से किसी एक कारण से आपको अन्फ्रेंड / ब्लॉक कर रहा हूँ । आशा है आप स्वीकार करेंगे ।
1:- आप सारे शिष्टाचार भूल कर प्रोफाइल पर अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति या दृश्य का फ़ोटो लगाते हैं । अपनी पहचान छुपाने के कारण आप संदिग्ध हैं । आप कोई जासूस , उग्रवादी अथवा ठग हो सकते हैं । या 250 वाली मोबाइल कम्पनी के एजेंट हो सकते हैं ।
2:- देश के इस कठिन और निर्णायक समय में आप संघ परिवार अथवा इस्लामिक उग्रवादी सनगठनों का वैचारिक समर्थन / पोषण कर रहे हैं , भले ही आपके आपके पास कोई विचार नहीं , अपितु कुतर्क हैं । इससे देश की सम्प्रभुता एवं नागरिक स्वतन्त्रता को खतरा पैदा हो गया है ।
3:- आप तकनीकी छल अथवा फ़ोटो शॉप के ज़रिये झूठे दृश्य - श्रव्य सामग्री का प्रसार कर उन्माद फैलाते हैं । बेकसूरों को लांछित एवं अपमानित करते हैं ।
4:- आप न्याय पालिका जैसे पवित्र स्थल पर राष्ट्र भक्ति की आड़ में गुंडागर्दी करने वालों का महिमामण्डन करते हैं ।
5:- चूँकि मेरा आश्वासन हो चूका है कि आपमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है । आप अज्ञान एवं मूर्खता की वजह से नहीं , अपितु धूर्तता की वजह से संघ परिवार जैसे हिंसक और मनुष्य विरोधी संगठन के साथ हैं ।
अतः एक दूसरे से विलग रहना ही आपके और मेरे हित में है।
-------------------
मैं तंग आकर अथवा मज़बूर होकर निम्न कारणों , अथवा इनमे से किसी एक कारण से आपको अन्फ्रेंड / ब्लॉक कर रहा हूँ । आशा है आप स्वीकार करेंगे ।
1:- आप सारे शिष्टाचार भूल कर प्रोफाइल पर अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति या दृश्य का फ़ोटो लगाते हैं । अपनी पहचान छुपाने के कारण आप संदिग्ध हैं । आप कोई जासूस , उग्रवादी अथवा ठग हो सकते हैं । या 250 वाली मोबाइल कम्पनी के एजेंट हो सकते हैं ।
2:- देश के इस कठिन और निर्णायक समय में आप संघ परिवार अथवा इस्लामिक उग्रवादी सनगठनों का वैचारिक समर्थन / पोषण कर रहे हैं , भले ही आपके आपके पास कोई विचार नहीं , अपितु कुतर्क हैं । इससे देश की सम्प्रभुता एवं नागरिक स्वतन्त्रता को खतरा पैदा हो गया है ।
3:- आप तकनीकी छल अथवा फ़ोटो शॉप के ज़रिये झूठे दृश्य - श्रव्य सामग्री का प्रसार कर उन्माद फैलाते हैं । बेकसूरों को लांछित एवं अपमानित करते हैं ।
4:- आप न्याय पालिका जैसे पवित्र स्थल पर राष्ट्र भक्ति की आड़ में गुंडागर्दी करने वालों का महिमामण्डन करते हैं ।
5:- चूँकि मेरा आश्वासन हो चूका है कि आपमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है । आप अज्ञान एवं मूर्खता की वजह से नहीं , अपितु धूर्तता की वजह से संघ परिवार जैसे हिंसक और मनुष्य विरोधी संगठन के साथ हैं ।
अतः एक दूसरे से विलग रहना ही आपके और मेरे हित में है।
No comments:
Post a Comment