Dilip C Mandal
अभी - अभी
.................
राष्ट्रीय झंडा क्यों नहीं, और भगवा क्यों पर आ गया RSS का बयान
.................
राष्ट्रीय झंडा क्यों नहीं, और भगवा क्यों पर आ गया RSS का बयान
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ नितिन मेश्राम साहेब ने संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय झंडा फहराने के विरोध को लेकर जो मुहिम शुरू की है, उससे संघ बौखला गया है. इस बारे में पोस्ट डालने के एक घंटे के अंदर RSS ने ऑफिशियल तौर पर सफाई दी है कि वह भगवा ही क्यों फहराता है. उसने कहा है कि भगवा उसने नहीं बनाया. उसका राष्ट्रवाद भगवा है.
संघ की इस बौखलाहट भरी सफाई को आप लोग भी देखिए.
Nitin Mesh ने संघ की कोई नाजुक नस दबा दी है! smile emoticon
No comments:
Post a Comment