Dilip C Mandal
ब्राह्मणवादी क्रूरता और हिंसा का एक नमूना देश ने डॉ रोहित वेमुला मामले में देखा. दूसरा केस नरेंद्र मोदी की कोठी के पास AIIMS में देखिए.
धिक्कार है.
मोदी जी धिक्कार है कि आपने मास्टर्स के एक्जाम में ऑल इंडिया के 8TH रैंकर और फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के फेलो डॉ. कुलदीप कुमार का यह हाल बना दिया है.
डॉ. कुलदीप नरेंद्र मोदी को उनके उस पोस्टर की भी याद दिला रहे हैं, जिसमें उन्होंने सामाजिक समरसता की बात की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा के सीधे हस्तक्षेप से हटाए गए एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप को आज तक नहीं मालूम की डायरेक्ट एम. सी. मिश्रा और एचओडी शर्मा को उनसे शिकायत किस बात की है. उनके केबिन का ताला बंद है. जबकि यह मामला न्यायिक जांच के दायरे में है.
No comments:
Post a Comment