9 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष के अवसर पर
भारत सरकार एएफएसपीए रद्द करो, इरोम शर्मिला संघर्ष करो हम सब तुम्हारे साथ हैं
दलित सम्मान और अधिकार के लिए अहमदाबाद से उना के मार्च के साथ हैं देश के आंदोलन
पूरे देश में 200 से ज़्यादा कार्यक्रम जन आंदोलनों के द्वारा
प्रिय साथियों,
जिंदाबाद!
आप जानते ही हैं कि 9 अगस्त 1942 जनक्रांति दिवस आजादी के आंदोलन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इस दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो- करो यामरो की महात्मा गांधी की अपील को लेकर देश भर में जनक्रांति की शुरुआत हुई थी जिसमें पचास हजार आंदोलनकारी शहीद हुए और एक लाखभारतीयों को जेल जाना पड़ा। अंग्रेजों द्वारा पांच सौ अड़तीस बार आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई गईं।
अगस्त क्रांति की परिणिती 15 अगस्त को हुई जब देश में सत्ता का हंस्तातरण हुआ जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के तौर पर देश भर में शासकीयक्रार्यक्रमों के साथ जोर-शोर से मनाते हैं। लेकिन अगस्त क्रांति के शहीदों को देश भर में कम स्थानों पर ही मनाया जाता है।
अगस्त क्रांति तथा उसके शहीदों को याद करने के लिए देश भर के संगठनों ने सौ से अधिक जिलों में जनक्रांति दिवस मनाने का फैसला किया है।
इस बार नौ अगस्त का दिन इस लिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इंफाल में गत सोलह वर्षों से आर्मड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट रद्द करने की मांगको लेकर अनशन कर रही इरोम शर्मिला ने समर्थकों की अपील पर 9 अगस्त 2016 को अनशन समाप्त करने का फैसला किया है। अब इस संघर्ष कोआगे ले जाने की जिम्मेदारी उन सब साथियों की है जो यह मानते हैं कि किसी भी सरकार को कानून बनाकर नागरिकों पर गोली चलाने, उन्हेंगिरफ्तार करने, उनकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार नहीं है तथा इस तरह का अपराध करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज न होने देने कीकानूनी छूट पूरी तरह से असंवैधानिक है। ऐसे समय में जब सर्वोच्च न्यायालय भी आर्मड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट के दुरुपयोग को लेकर अपनीचिंता जाहिर कर चुका है तथा यूपीए सरकार द्वारा गठित किए गए कमीशन ने भी इसे एएफएसपीए को रद्द करने की अनुशंसा की थी यह जरूरी होगया है कि हम नौ अगस्त को यह संकल्प लें कि हम इरोम शर्मिला द्वारा छेड़ी गई लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए तन-मन-धन से प्रयासकरेंगे। हम इरोम शर्मिला को इस कार्यक्रम के माध्यम से यह विश्वास भी दिलाना चाहेंगे कि उनकी 16 वर्ष की तपस्या बेकार नहीं जाएगी तथाएएफएसपीए रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
आज देश में गौ रक्षा के नाम पर भी दलितों और मुसलमानों पर आतंक बरपाया जा रहा है । सत्ता पक्ष ने पहले उन्हें बढ़ावा दिया और और आज जब गौ रक्षक, नर भक्षक बन कर घूम रहे हैं तो मौन साधे बैठे हैं। 9 अगस्त का यह दिन, देश में हिंसा और भयमुक्त और पूरी आज़ादी की लड़ाई है। 6 अगस्त से गुजरात में दलित सम्मान और अधिकार के लिए साथियों का मार्च शुरू हो चुका है और हम उनके समर्थन में भी खड़े हैं। देश भर के सभी जान संगठन उनके माँगो के पक्ष में हैं और सरकार से उम्मीद है की गौ रक्षकों पर नकेल कसे और उन्हें कठोर सज़ा दे ।
आपसे अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार के संवैधानिक मूल्य मेंअपनी आस्था प्रकट करते हुए पूर्वोत्तर तथा कश्मीर में एएफएसपीए से पीड़ित नागरिकों के संघर्ष में साथ देने का कार्य करें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने शहादत इसलिए नहीं दी थी कि जनता द्वारा बनाई गई सरकारें अपने ही नागरिकों को गुलाम बनाकर रखें तथाआफ्पसा जैसे कानून की आड़ में जघन्य अपराध करने का षड़यंत्र करें। देश के शहीद समतावादी समाज की रचना करना चाहते थे जिसमें हर नागरिकको हक और सम्मान मिले तथा वह लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समाजवाद के मूल्यों को जी सके।
अब तक जो सूचना मिली है उसके अनुसार निम्न संगठन और साथी नौ अगस्त का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है :
1 नैशनल हाकर्स फैडरेशन – 20
2 छात्र भारती ,महाराष्ट्र– 19
3 किसान संघर्ष समिति ,म.प्र – 15
4 युसुफ मेहर अली सेंटर – देश में 10 स्थानों पर
5 कैलाश मीणा, NAPM राजस्थान में 5 स्थानों पर
6 वीरेंद्र विद्रोही, insaf, राजस्थान में 3 स्थानों पर
7दीपक चौधरी, koyla shramik sabha ,नागपुर और चंद्रपुर में
8 सुभाष लोमटे और अन्ना खंदारे औरंगाबाद में स्वराज अभियान
9 सविता शिंदे ,स्वराज अभियान करमाला, शोलापुर में
10 प्रोफेसर विक्रम, गुजरात विद्यापीठ एवं विकास पाठे केंद्रीय विश्वविद्यालय अहमदाबाद में।
11 देवव्रत विश्वास,फॉरबर्ड ब्लाक ,कलकत्ता
12 राम बाबू अग्रवाल लोहिया मंच, इंदौर
13 संदीप पांडे- सोशलिस्ट पार्टी इंडिया, उत्तर प्रदेश में दस स्थानों पर
14 राष्ट्र सेवा दल शाहिद कमाल बिहार में दस स्थानों पर
15 पी.जे.जोशी इंडियन सॉलिडेरिटी कमेटी फॉर फ्रीडेम डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स, इंसाफ- केरल,तमिलनाडू और पुडुचेरी में दस स्थानों पर
16 सदाशिव मकदूम राष्ट्र सेवा दल देश भर में बीस स्थानों पर
17 विनोद कुमार एवं संजय ब्रह्मचारी महेंद्रगढ़, हरियाणा में तीन स्थानों पर
18 जे.एस वालिया, NAPM फरीदाबाद में
19 पी.सी.तिवाड़ी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी उत्तराखंड में 20 स्थानों पर,
20 युवा जनता दल यू केरळ में 19 स्थानों पर,
21 खुदाई खिदमतगार - NAPM, मेरठ ,
22 नर्मदा बचाओ आंदोलन-NAPM, बड़वानी ,
23 हिमांशु कुमार ,पालमपुर ,
24 उमेश तिवारी सीधी,
25 गीता रामाकृष्णन, unorganised workers federation- NAPM, तमिलनाडु के सभी जिलो ,
26 शुबदा, स्वराज अभियान ,थाणे
27 WB DSP प्रो प्रबोध सिन्हा, WB में 3 जिलों
28 पवन राजावत, निवाडी,टीकमगढ़
29 जीतेन्द्र सेंगर, उज्जैन
30 अशोक पोटे, नवी मुम्बई,
31 अविनाश काकड़े पद्म श्री विखे पाटिल ,किसान परिषद्,
32 सुश्री प्रतिभा शिंदे के नेतृत्व में लोक संघर्ष मोर्चा नंदुर् बार और जळगाव में कार्यक्रम आयोजित कर रहे है ।
इस तरह कुल मिलाकर 170 जगहों पर साथीयो द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की सुचना है।हम समाजवादी संस्थाएं द्वारा मुख्य कार्यक्रम लखनऊमें आयोजित किया जा रहा है ।देश भर की समाजवादी संस्थाएं यह कार्यक्रम करेंगी ,यह विस्वास है, इस तरह 200 स्थानो पर कार्यक्रम होगा ।
इसके अलावा देश में सेकडों आदिवासी संगठन 9 अगस्त को Day of indigenous people मनाते हैं। वे भी यदि अपने कार्यक्रम में आजादी केअन्दोलन के अगस्त क्रांति आंदोलन को जोड़ते है ,तो बहुत अच्छा होगा,स्मरणीय है कि आदिवासियों ने बडी संख्या में 1942 के आंदोलन में भागीदारीकी थी,जो आज भी अधूरी है। पूर्ण आज़ादी का संघर्ष जारी है, जिसको तेज करने की जरुरत है।
सभी संगठनो ने अपने मुद्दे तय किये है।नेशनल हॉकर्स फेडरेशन ,एफ ,डी आई भारत छोड़ो, केरल मैं सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट शक्तियो ,भारत छोड़ो,छिंदवाड़ा में ,अडानी छिंदवाड़ा छोड़ो, कई स्थानो पर नशे के कारोबारियों, भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि आप भीइस मुहीम में शमिल हों। अपने संगठन का नाम जोड़े , स्थानीय मुद्द्ों को लेकर कार्यक्रम करें। स्थानीय शहीद स्थामभ् पर माल्यार्पण अवस्य करें।
कार्यक्रम समन्वयक : डॉ सुनीलम, किसान संघर्ष समिति , NAPM
सम्पर्क : 9425109770
============================== =================
National Alliance of People’s MovementsNational Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
National Alliance of People’s MovementsNational Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia
No comments:
Post a Comment