Wednesday, February 3, 2016

दलितों पर अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं ? यही सवाल राहुल गांधी ने मुझ से 30 जनवरी को हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या के विरोध में चल रहे धरना स्थल पर किया था। मैंने उसे बताया था कि दलित पहले बहुत कमज़ोर हालात में थेऔरअपने अधिकारों की दावेदारी नहीं कर सकते थे परंतु अब दलित कुछ मज़बूत हुये हैं और अब उन्होंने अपने अधिकारों की दावेदारी करनी शुरु किया जिसे दबाने के लिए उन पर अत्याचार किये जाते हैं। इस पर राहुल ने पूछा कि इन्हें रोकने के लिए किया जाना चाहिए? मैंने उसे बताया कि एक तो दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए बने कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए। दलितों पर अत्याचार का अनुश्रवण करने दखल वाले राष्ट्रिय अनुसूचित जाति आयोग को सुदृढ़ करने के लिए दण्डित करने की शक्तियां दी जनि चाहिए। इस के इलावा सभी सही सोच रखने वाले लोगों को दलितों के पक्ष खड़े होना चाहिए। मेरे विचार में दलितों को अपनी आत्मरक्षा के लिए व्यवस्था करनी चाहिए जिस के लिए बाबा साहेब द्वारा स्थापित समता सैनिक दल को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।


दलितों पर अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं ? यही सवाल राहुल गांधी ने मुझ से 30 जनवरी को हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या के विरोध में चल रहे धरना स्थल पर किया था। मैंने उसे बताया था कि दलित पहले बहुत कमज़ोर हालात में थेऔरअपने अधिकारों की दावेदारी नहीं कर सकते थे परंतु अब दलित कुछ मज़बूत हुये हैं और अब उन्होंने अपने अधिकारों की दावेदारी करनी शुरु किया जिसे दबाने के लिए उन पर अत्याचार किये जाते हैं। इस पर राहुल ने पूछा कि इन्हें रोकने के लिए किया जाना चाहिए? मैंने उसे बताया कि एक तो दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए बने कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए। दलितों पर अत्याचार का अनुश्रवण करने दखल वाले राष्ट्रिय अनुसूचित जाति आयोग को सुदृढ़ करने के लिए दण्डित करने की शक्तियां दी जनि चाहिए। इस के इलावा सभी सही सोच रखने वाले लोगों को दलितों के पक्ष खड़े होना चाहिए।
मेरे विचार में दलितों को अपनी आत्मरक्षा के लिए व्यवस्था करनी चाहिए जिस के लिए बाबा साहेब द्वारा स्थापित समता सैनिक दल को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।
भारत में दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा के मामले साल दर साल बढ़े रहे हैं.
BBC.COM

No comments:

Post a Comment