Raja Bahuguna
आज हल्द्वानी में जेएनयू बचाओ -लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम के तहत भाकपा(माले)ने अंबेडकर पार्क में सभा की और फिर बुद्ध पार्क तक एकता मार्च निकाला,जिसमे क्रालोस,पछास व अन्य प्रगतिशील लोगो ने भी शिरकत की।'मोदी से असहमति को देशद्रोह कहना बंद करो','कन्हैया कुमार सहित सभी छात्रों से देशद्रोह के मुकदमे वापस लो','रोहित की मौत के लिए जिम्मेदार केन्द्रीय मंत्री दत्तात्रेय व स्मृति इरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करो'मार्च के मुख्य नारे थे।.
No comments:
Post a Comment