Thursday, February 11, 2016

Nityanand Gayen 10 hrs · जिंदाबाद और मुर्दाबाद के दौरान क्या -क्या हुआ मेरे देश में ? हुआ कुछ नहीं भारत, भारत ही रहा सीमा के उस पार पाकिस्तान भी सलामत रहा हाँ, हुआ यह कि जिंदाबाद और मुर्दाबाद के पहले सियाचिन के बर्फीले रेगिस्तान में बर्फ से दबकर मर गये कुछ हमारे देशभक्त सिपाही यह बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि सीमा ने खो दिया अपना एक रक्षक देश ने खो दिया नागरिक , माँ ने बेटा, पत्नी ने पति, बच्चों ने पिता को खो दिया पर मैं सोच रहा हूँ कि सत्ता ने क्या खोया ! क्या पाया मीडिया ने ? तो सुनिए.. सत्ता को मिला एक मुद्दा और मीडिया को मिली है खबर जो हक़ीकत से बहुत दूर है -नित्यानंद गायेन 2/११/16


जिंदाबाद और मुर्दाबाद के दौरान
क्या -क्या हुआ मेरे देश में ?
हुआ कुछ नहीं
भारत, भारत ही रहा
सीमा के उस पार 
पाकिस्तान भी सलामत रहा
हाँ, हुआ यह कि
जिंदाबाद और मुर्दाबाद के पहले सियाचिन के बर्फीले रेगिस्तान में
बर्फ से दबकर मर गये कुछ हमारे देशभक्त सिपाही
यह बहुत बड़ी क्षति है
क्योंकि सीमा ने खो दिया अपना एक रक्षक
देश ने खो दिया नागरिक ,
माँ ने बेटा,
पत्नी ने पति,
बच्चों ने पिता को खो दिया
पर मैं सोच रहा हूँ कि
सत्ता ने क्या खोया !
क्या पाया मीडिया ने ?
तो सुनिए..
सत्ता को मिला एक मुद्दा
और मीडिया को मिली है खबर
जो हक़ीकत से बहुत दूर है
-नित्यानंद गायेन
2/११/16

No comments:

Post a Comment