अब वे क्या करेंगे ? क्या उन सबको माओवादी कह कर जेल में डाल देंगे, जैसा कि वे देश में अन्यत्र करते हैं ?
आज 'नमक का हक' अदा करने के लिये कांग्रेस के तमाम लालबत्ती धारी तथाकथित 'महापंचायत' लगाने के लिये नैनीसार जा रहे थे ताकि यह साबित कर सकें कि उत्तराखंड के हितैषी जिन्दल का विरोध करने वाले बाहर से आये दो-चार विकास विरोधी हैं। द्वारसौं में सैकड़ों ग्रामीणों ने उनको घेर कर उग्र नारेबाजी की और उनके पदनाम वाली गाड़ियों के बोर्ड उखाड़ डाले। इन प्रदर्शनकारियों में कोई भी परिचित आन्दोलनकारी नहीं था, जिससे यह कहा जा सके कि विकास-विरोधी उनको भड़का रहे थे. यह तो कांग्रेस के लिये बड़ी मुश्किल हुई। अब उसे दमन तेज करना पड़ेगा। गाँव-गाँव में काम्बिंग कर माओवादी ढूँढने पड़ेंगे.
उधर, इसी मुद्दे पर 'वसन्तोसव' का उद्घाटन करने के लिये रामनगर आ रहे हरीश रावत का विरोध करने पर अड़े प्रभात ध्यानी और पाँच आन्दोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आज 'नमक का हक' अदा करने के लिये कांग्रेस के तमाम लालबत्ती धारी तथाकथित 'महापंचायत' लगाने के लिये नैनीसार जा रहे थे ताकि यह साबित कर सकें कि उत्तराखंड के हितैषी जिन्दल का विरोध करने वाले बाहर से आये दो-चार विकास विरोधी हैं। द्वारसौं में सैकड़ों ग्रामीणों ने उनको घेर कर उग्र नारेबाजी की और उनके पदनाम वाली गाड़ियों के बोर्ड उखाड़ डाले। इन प्रदर्शनकारियों में कोई भी परिचित आन्दोलनकारी नहीं था, जिससे यह कहा जा सके कि विकास-विरोधी उनको भड़का रहे थे. यह तो कांग्रेस के लिये बड़ी मुश्किल हुई। अब उसे दमन तेज करना पड़ेगा। गाँव-गाँव में काम्बिंग कर माओवादी ढूँढने पड़ेंगे.
उधर, इसी मुद्दे पर 'वसन्तोसव' का उद्घाटन करने के लिये रामनगर आ रहे हरीश रावत का विरोध करने पर अड़े प्रभात ध्यानी और पाँच आन्दोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment