Saturday, February 13, 2016

Rajiv Lochan Sah 20 hrs · अब वे क्या करेंगे ? क्या उन सबको माओवादी कह कर जेल में डाल देंगे, जैसा कि वे देश में अन्यत्र करते हैं ? आज 'नमक का हक' अदा करने के लिये कांग्रेस के तमाम लालबत्ती धारी तथाकथित 'महापंचायत' लगाने के लिये नैनीसार जा रहे थे ताकि यह साबित कर सकें कि उत्तराखंड के हितैषी जिन्दल का विरोध करने वाले बाहर से आये दो-चार विकास विरोधी हैं। द्वारसौं में सैकड़ों ग्रामीणों ने उनको घेर कर उग्र नारेबाजी की और उनके पदनाम वाली गाड़ियों के बोर्ड उखाड़ डाले। इन प्रदर्शनकारियों में कोई भी परिचित आन्दोलनकारी नहीं था, जिससे यह कहा जा सके कि विकास-विरोधी उनको भड़का रहे थे. यह तो कांग्रेस के लिये बड़ी मुश्किल हुई। अब उसे दमन तेज करना पड़ेगा। गाँव-गाँव में काम्बिंग कर माओवादी ढूँढने पड़ेंगे. उधर, इसी मुद्दे पर 'वसन्तोसव' का उद्घाटन करने के लिये रामनगर आ रहे हरीश रावत का विरोध करने पर अड़े प्रभात ध्यानी और पाँच आन्दोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


अब वे क्या करेंगे ? क्या उन सबको माओवादी कह कर जेल में डाल देंगे, जैसा कि वे देश में अन्यत्र करते हैं ?
आज 'नमक का हक' अदा करने के लिये कांग्रेस के तमाम लालबत्ती धारी तथाकथित 'महापंचायत' लगाने के लिये नैनीसार जा रहे थे ताकि यह साबित कर सकें कि उत्तराखंड के हितैषी जिन्दल का विरोध करने वाले बाहर से आये दो-चार विकास विरोधी हैं। द्वारसौं में सैकड़ों ग्रामीणों ने उनको घेर कर उग्र नारेबाजी की और उनके पदनाम वाली गाड़ियों के बोर्ड उखाड़ डाले। इन प्रदर्शनकारियों में कोई भी परिचित आन्दोलनकारी नहीं था, जिससे यह कहा जा सके कि विकास-विरोधी उनको भड़का रहे थे. यह तो कांग्रेस के लिये बड़ी मुश्किल हुई। अब उसे दमन तेज करना पड़ेगा। गाँव-गाँव में काम्बिंग कर माओवादी ढूँढने पड़ेंगे.
उधर, इसी मुद्दे पर 'वसन्तोसव' का उद्घाटन करने के लिये रामनगर आ रहे हरीश रावत का विरोध करने पर अड़े प्रभात ध्यानी और पाँच आन्दोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Comments
चन्द्रशेखर करगेती Rakesh Khanduri दद्दा आपके लिए.....
LikeReply19 hrs
चन्द्रशेखर करगेती उठो कि इंतकाम अभी बाक़ी है
चलो कि इन्साफ अभी बाक़ी है,
सदाए खल्क बुलाती है तुम्हे...See More
LikeReply419 hrs
Bhaskar Anand Pagal Kavi हरदा की मत्ती में भी कोई अगरबत्ती जलाओ !!
बसंतोत्सव के लिए रामनगर नहीं नैनीसार बुलाओ !!
जो पेड़ काट दिए गए है जिंदल की कठपुतलियों ने ...See More
LikeReply718 hrs
विमल सती हो सकता है आज नानीसार में खाप दो चारो को माओवादी घोषित करने का फैसला सुना दे, ये महा पंचायत शब्द भी हरियाणा मेड लगता है कही इसके पीछे जिंदल आइडिया तो नहीं वो भी हरियाणे का ठैरा बल..
LikeReply618 hrs
Palash Biswas
Write a reply...
विमल सती कल रानीखेत में महापंचायत की तैयारियों को लेकर हुई बैठक और प्रेस में अपन को अपात्र कार मानने हुए नहीं बुलाया गया शायद इसके पीछे मेरी नानीसार पर लिखी पोस्ट्स रहीं होंगी खैर..लेकिन बैठक के बाद शहर में एक सुरसुरी अफवाह तारी हो गई कि पी सी तिवारी ने जिंदल स...See More
LikeReply618 hrs
Bhaskar Anand Pagal Kavi अगर धार में बैठकर कभी उदासी लगेगी, कभी गला भर के निशास जैसा लगेगा... तो मेरी प्यारी परुली !!! तू "राज्यगीत" गा लेना ...
LikeReply518 hrs
Bachi Singh Bisht अच्छा किया जो विरोध करे उसे बंद करो आपका राज है कल रहे ना रहे
LikeReply112 hrs

No comments:

Post a Comment