Thursday, August 4, 2016

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जान ही नहीं जमीन भी असुरक्षित है

   
संघर्ष संवाद
August 4 at 11:16am
 
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जान ही नहीं जमीन भी असुरक्षित है

हम लंबे समय से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की चर्चा करते आए हैं। फर्जी मुठभेड़ों, बलात्कार और दमन के शिकार इन आदिवासियों के साथ एक और अन्याय हाल ही में प्रकाश में आया है जहां रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतों के 200 आदिवासियों की करीब 800 एकड़ जमीन षड़यंत्रपूर्वक हड़प ली गई है। और अन्य सभी मामलों की तरह इसमें भी प्रशासन किसी भी तरह की कोई सुनवाई करने को राजी नहीं है। हम यहां पर इस अत्याचार पर विनय पाण्डेय की रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं किंतु इस रिपोर्ट के साथ ही हमारे सामने यह भी प्रश्न है कि आखिर इन आदिवासियों के हक अधिकारों का हनन कब तक चलता रहेगा ?

No comments:

Post a Comment