Tuesday, April 26, 2016

दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी, अमर उजाला, प्रभात खबर, हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, लोकमत, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स आफ इंडिया, राष्ट्रीय सहारा... जैसे दर्जनों छोटे बड़े अखबारों-पत्रिकाओं में कार्यरत / पूर्व कार्यरत मीडियाकर्मियों के ध्यानार्थ...


दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी, अमर उजाला, प्रभात खबर, हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, लोकमत, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स आफ इंडिया, राष्ट्रीय सहारा... जैसे दर्जनों छोटे बड़े अखबारों-पत्रिकाओं में कार्यरत / पूर्व कार्यरत मीडियाकर्मियों के ध्यानार्थ...
मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से लाखों रुपये बकाया एरियर और सेलरी इकट्ठा पाने के लिए दावा करने का आखिरी सुनहरा मौका सामने है. इस संबंध में 30 अप्रैल को दिल्ली में एक वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्कशाप में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा एक ही जगह पर पूरा क्लेम तैयार कराया जाएगा.
अगर आप प्रिंट मीडियाकर्मी हैं या रहे हैं तो मजीठिया वेज बोर्ड पाने के हकदार हैं... इसलिए ये वर्कशाप आपके लिए है. आपने मजीठिया के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस किया हो या नहीं किया हो, इससे कोई फरक नहीं पड़ता. अब आप अगर एरियर व सेलरी की उचित गणना करके लेबर डिपार्टमेंट में क्लेम फाइल कर देते हैं तो समझिए आपको अपना हक जरूर मिलेगा क्योंकि लेबर डिपार्टमेंट को सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना है कि जिन जिन ने क्लेम फाइल किया, उन उन को हक मिला या नहीं. इसलिए लेबर डिपार्टमेंट को क्लेम यानि दावा ठोंकने वालों को पेमेंट दिलाना ही है.. क्लेम तैयार करने और इसे लेबर डिपार्टमेंट में फाइल करने के झंझटों को एक जगह पर सुलटाने के लिए ही यह वर्कशाप आयोजित है.
बाकी सारे डिटेल नीचे कमेंट बाक्स में दिए गए लिंक में समाहित है.
Umesh Sharma Shrikant Singh Alok Shahar

No comments:

Post a Comment