Saturday, April 30, 2016

Jagriti Rahi बाबा रामदेव टूथपेस्ट का विज्ञापन करते हुए कहते है की पतंजलि के उत्पादों का प्रॉफिट किसी व्यक्ति विशेष के लाभ के लिए नहीं चैरिटी के लिए है। जहा तक मुझे दिखाई दिया है की उनका योग सिखाने वाला शिविर भी अछी खासी फ़ीस ले के चलाया जाता है।उसके बाद अब एक बड़ा बिजनेस का साम्राज्य खड़ा किया है।सारे उत्पाद फैक्टरियों में बनते है।ढेरो ज़मीन खरीदी है सरकारी टैक्स बचाते हुए।हर बाजार में उनकी दुकानों की फ्रेंचाइजी भी बेचीं गई है।एक भी उत्पाद मार्केट से सस्ता नहीं है किसी भी कंपनी की तुलना में।फिर पतंजलि किस तरह से चैरिटी करती है मुनाफे की ये जानकारी किसी को हो तो बताये। बाबा लोग दान लेने के बजाय देने लगे तो हम भी धर्म की जय बोले।।।कुछ दान वान भी मिल जाये लाइन में लग के।पता हो तो बताये।संस्थवा का काम आसान हो।

Jagriti Rahi

बाबा रामदेव टूथपेस्ट का विज्ञापन करते हुए कहते है की पतंजलि के उत्पादों का प्रॉफिट किसी व्यक्ति विशेष के लाभ के लिए नहीं चैरिटी के लिए है। जहा तक मुझे दिखाई दिया है की उनका योग सिखाने वाला शिविर भी अछी खासी फ़ीस ले के चलाया जाता है।उसके बाद अब एक बड़ा बिजनेस का साम्राज्य खड़ा किया है।सारे उत्पाद फैक्टरियों में बनते है।ढेरो ज़मीन खरीदी है सरकारी टैक्स बचाते हुए।हर बाजार में उनकी दुकानों की फ्रेंचाइजी भी बेचीं गई है।एक भी उत्पाद मार्केट से सस्ता नहीं है किसी भी कंपनी की तुलना में।फिर पतंजलि किस तरह से चैरिटी करती है मुनाफे की ये जानकारी किसी को हो तो बताये। बाबा लोग दान लेने के बजाय देने लगे तो हम भी धर्म की जय बोले।।।कुछ दान वान भी मिल जाये लाइन में लग के।पता हो तो बताये।संस्थवा का काम आसान हो।

No comments:

Post a Comment