Get well soon (क्योंकि लड़ाई अभी जारी है)
शमशेर सिंह बिष्ट जी आज चेकअप के लिये AIIMS चले गए हैं. बहुत कम लोगों को मालूम है कि गुर्दे की बीमारी के कारण वे पिछले डेढ़ साल से अपने घर तक ही सीमित हो गए हैं. 15-16 अप्रेल को 'आज़ादी बचाओ आन्दोलन' का उत्तराखण्ड सम्मलेन भी कौसानी में इसलिए रखा गया कि सम्भवतः कौसानी तक तो वे पहुँच ही जायेंगे. मगर उन्हीं दिनों उनका हीमोग्लोबिन इतना ज्यादा गिर गया कि कमरे से बाहर निकलना ही असम्भव हो गया. 8-10 यूनिट खून चढ़ाना पड़ा.
उधर त्रेपन की शुगर भी इतनी घट-बढ़ रही है कि वह बहुत कमजोर पड़ गया है. कौसानी सम्मलेन में भी वह एक जिद के चलते पहुँचा. किसी दोस्त ने उसे गाड़ी उपलब्ध करवा दी थी. उसे भी अगले महीने AIIMS जाना होगा.
दोस्तों...जल्दी स्वस्थ होओ और मोर्चे पर वापस लौटो....
शमशेर सिंह बिष्ट जी आज चेकअप के लिये AIIMS चले गए हैं. बहुत कम लोगों को मालूम है कि गुर्दे की बीमारी के कारण वे पिछले डेढ़ साल से अपने घर तक ही सीमित हो गए हैं. 15-16 अप्रेल को 'आज़ादी बचाओ आन्दोलन' का उत्तराखण्ड सम्मलेन भी कौसानी में इसलिए रखा गया कि सम्भवतः कौसानी तक तो वे पहुँच ही जायेंगे. मगर उन्हीं दिनों उनका हीमोग्लोबिन इतना ज्यादा गिर गया कि कमरे से बाहर निकलना ही असम्भव हो गया. 8-10 यूनिट खून चढ़ाना पड़ा.
उधर त्रेपन की शुगर भी इतनी घट-बढ़ रही है कि वह बहुत कमजोर पड़ गया है. कौसानी सम्मलेन में भी वह एक जिद के चलते पहुँचा. किसी दोस्त ने उसे गाड़ी उपलब्ध करवा दी थी. उसे भी अगले महीने AIIMS जाना होगा.
दोस्तों...जल्दी स्वस्थ होओ और मोर्चे पर वापस लौटो....
No comments:
Post a Comment