पहाड़ और मैदान का विभाजन किसने किया? पहाड़ों पर कौन, मैदानों में कौन? शुरुआती दुनिया जब असुरमय थी, सबलोग असुर ही थे, तो इसे जबरन किसने ‘सुर’ बनाया? कौन था सृष्टि का पहला अलगाववादी? कौन था ऋग्वेद के मिथकीय इतिहास में इस प्रवृति से लड़ रहा पहाड़ों का राजा सोमा? इसे जानेंगे आप, हमारे नये उपन्यास ‘सोमा’ से. ‘सोमा’ यानी ऋग्वेद का असुर-आदिवासी पाठ.
No comments:
Post a Comment