उंचनीच वाली जातप्रथा के कारण एक और दर्दनाक ह्त्या ......
मजदूरी माँगने पर पंजाब के आकाली दल के नेता ने एक मूलनिवासी अनुसूचित जाती के आदमी का हाथ पैर काट डाला !!
मजदूरी माँगने पर पंजाब के आकाली दल के नेता ने एक मूलनिवासी अनुसूचित जाती के आदमी का हाथ पैर काट डाला !!
media eports:
पंजाब में दो लोगों के हाथ-पैर काटने की घटना के विरोध में विपक्ष का हंगामा
इधर, पंजाब में दो लोगों के हाथ-पैर काटे जाने के मुद्दे पर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर राज्यसभा को तीन बार स्थगित करना पड़ा। विपक्ष पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इससे पहले, हंगामे के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने हालिया पाकिस्तान दौरे पर बयान दिया।
क्या है मामला?
- पंजाब के अबोहर में शिरोमणि अकाली दल के करीबी शराब कारोबारी शिवलाल डोडा के फार्म हाउस पर शुक्रवार को दो युवकों के हाथ-पैर काट दिए गए।
- दोनों पर 3 दिसंबर को रेप का केस दर्ज हुआ था। इनमें से एक भीम टांक की इलाज के दौरान अमृतसर में मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक गुरजंट सिंह उर्फ जंटा की हालत गंभीर है।
- मौत की खबर फैलते ही अबोहर में एक कम्युनिटी के लाेग इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर आए। तलवारें-डंडे लेकर उपद्रव शुरू कर दिया। जबरन दुकानें बंद कराईं।
- कई जगह तोड़फोड़ की। भीड़ ने शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। अगले दिन कुछ लोगों ने एक और शराब ठेके को जला डाला।
- इस केस में डोडा के भतीजे सहित 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। लेकिन आरोप है कि डोडा पर पंजाब पुलिस मेहरबान है।
- प्रदर्शन के दबाव में उसने डोडा पर केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अरेस्ट करने के बजाय डोडा की सुरक्षा बढ़ा दी। जबकि उन्हें पहले से ही गनमैन मिले हुए हैं।
- मौत की खबर फैलते ही अबोहर में एक कम्युनिटी के लाेग इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर आए। तलवारें-डंडे लेकर उपद्रव शुरू कर दिया। जबरन दुकानें बंद कराईं।
- कई जगह तोड़फोड़ की। भीड़ ने शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। अगले दिन कुछ लोगों ने एक और शराब ठेके को जला डाला।
- इस केस में डोडा के भतीजे सहित 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। लेकिन आरोप है कि डोडा पर पंजाब पुलिस मेहरबान है।
- प्रदर्शन के दबाव में उसने डोडा पर केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अरेस्ट करने के बजाय डोडा की सुरक्षा बढ़ा दी। जबकि उन्हें पहले से ही गनमैन मिले हुए हैं।
https://www.facebook.com/100009878165057/videos/202335673439037/?theater
Ferozepur, Dec 14: Tensions escalated in Punjab after Dalits were murdered in a brutal manner. The limbs of the the lower caste duo were chopped off inside Shiromani Akali Dal (SAD) leader Shivlal Doda’s farmhouse. One of the victims, Bheem Tank died on way to hospital as both his legs and hands were cut off. While, Gurjant Singh Janta whose one hand was chopped off was admitted in a critical condition.
According to police, the case was a purely personal matter between two local gangs. However, residents of Abohar, along with Opposition parties have alleged foul play and a planned attack on Dalits in the region. The upper-house of Parliament was rocked with protest led by Congress, Left, TMC and BSP demanding Centre to dismiss Parkash Singh Badal’s government in Punjab which is allegedly promoting hooliganism.
No comments:
Post a Comment