Saturday, April 16, 2016

!!! भुला दिए गए सात सविंधान निर्माता !!! इस फ़ोटो में महामना बाबा साहेब आबेडकर जी के साथ दिख रहे सात आदमी इस दुनिया के सबसे दुर्भायशाली व्यक्ति है क्योंकी सविधान प्रारूप समिति के सदस्य हैं होने के बावजूद इनको आज कोई नहीं जानता है (1) गोपाल स्वामी अययर (2) अल्लादी कृष्ण स्वामी अययर (3) के.एम. मुंषी (4) मोहम्मद सादुला (5) एन. माघवराय बी.एल. मित्तर (6) टी.टी. कृष्णमाचारी, डी.पी खेतान की जगह (7) बी .एन.राव इनमे से संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार रहे बी. एन. राव का सविधान पर हस्ताक्षर करने से पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए उनकी बुद्धिमता और ज्ञान का लोहा मानते हुए कहा था की आपके द्वारा प्रादान की जानकारियों के वजह से ही अन्य सदस्य अपने कर्तव्य को पूरा कर पाये हैं डॉ इन भुला दिए गए महान हुतात्माओ को शत-शत नमन

!!! भुला दिए गए सात सविंधान निर्माता !!!
इस फ़ोटो में महामना बाबा साहेब आबेडकर जी के साथ दिख रहे सात आदमी इस दुनिया के सबसे दुर्भायशाली व्यक्ति है क्योंकी सविधान प्रारूप समिति के सदस्य हैं होने के बावजूद इनको आज कोई नहीं जानता है
(1) गोपाल स्वामी अययर (2) अल्लादी कृष्ण स्वामी अययर (3) के.एम. मुंषी (4) मोहम्मद सादुला (5) एन. माघवराय बी.एल. मित्तर
(6) टी.टी. कृष्णमाचारी, डी.पी खेतान की जगह
(7) बी .एन.राव
इनमे से संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार रहे बी. एन. राव का सविधान पर हस्ताक्षर करने से पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए उनकी बुद्धिमता और ज्ञान का लोहा मानते हुए कहा था की आपके द्वारा प्रादान की जानकारियों के वजह से ही अन्य सदस्य अपने कर्तव्य को पूरा कर पाये हैं
डॉ
इन भुला दिए गए महान हुतात्माओ को शत-शत नमन

No comments:

Post a Comment